थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ में आज चुनावी सभा करेंगे नीतीश

आसन्न विधानसभा एवं लोकसभा उपचुनाव प्रचार को लेकर थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ स्थित उच्च प्लस टू विद्यालय के खेल के मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बुधवार को बगहा एसपी किरण कुमार जाधव व रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने स्थल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:00 AM (IST)
थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ में आज चुनावी सभा करेंगे नीतीश
थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ में आज चुनावी सभा करेंगे नीतीश

बगहा । आसन्न विधानसभा एवं लोकसभा उपचुनाव प्रचार को लेकर थरुहट की राजधानी हरनाटांड़ स्थित उच्च प्लस टू विद्यालय के खेल के मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बुधवार को बगहा एसपी किरण कुमार जाधव व रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद लौकरिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार को कई दिशा निर्देश दिया। एसपी श्री जाधव ने सभा स्टेज व हेलीपैड के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने का आदेश दिया। एसपी के बाद रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के जेई, बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बगहा दो सीओ राकेश कुमार के साथ कई अधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि गुरुवार को थरुहट की राजधानी कहे जाने वाली हरनाटांड़ में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के प्रत्याशी क्रमश: विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिकू सिंह एवं लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। निवर्तमान विधायक सह जदयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिकू सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम ने थरुहट के विकास के लिए काफी कुछ किया है। आशा है कि वे आगे भी क्षेत्र का समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व सांसद कैलाश बैठा, जदयू महासचिव राकेश सिंह, जदयू नेता सुरेन्द्र उरांव, धर्मजीत सिंह, विध्यवासिनी ठाकुर, ओजेंद्र महतो, भाजपा नेता मदन जायसवाल के साथ दर्जनों एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी