धोरैया में एक दर्जन बूथों पर बदले गए वीवीपैट

बांका। प्रखंड में 54 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर की सुस्ती के बाद फिर शाम छह बजे तक वोटिग हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:34 PM (IST)
धोरैया में एक दर्जन बूथों पर बदले गए वीवीपैट
धोरैया में एक दर्जन बूथों पर बदले गए वीवीपैट

बांका। प्रखंड में 54 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर की सुस्ती के बाद फिर शाम छह बजे तक वोटिग हुआ। चुनाव प्रारंभ होने से पहले डेढ़ दर्जन बूथों पर वीवीपैट, बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट में गड़बड़ी के कारण उसे बदल दिया गया। जिन बूथों पर कंट्रोल यूनिट वीवीपैट बदला गया उनमें बूथ संख्या 272 कोतरा में बीयू, बूथ 323 पड़रिया एवं 180 बटसार, 237 महुआ कचराती, बूथ 188 गौरा, बूथ 194 हरेरामपुर, बूथ 281 मानिकपुर के साथ साथ बूथ संख्या 211 एवं 272 में वीवीपैट, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट बदला गया, जबकि मतदान केंद्र 253 मध्य विद्यालय परिहार में पी थ्री की तबियत बिगड़ने से वहां पार्टी नंबर 304 के राजेश कुमार को लगाया गया। डीसीएलआर पारुल प्रिया, बीडीओ अभिनव कुमार भारती, सीओ हंसनाथ तिवारी, बीपीआरओ नीलेश कुमार, थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय, धनकुंड थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान लगे थे।

--------

मेडिकल किट का दिखा अभाव

कोविड- 19 को ध्यान रखते हुए मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराए गए मेडिकल किट के बाद भी बूथों पर कही थर्मल स्क्रीनिंग तो कहीं मास्क उपलब्ध नहीं रहने से मतदाता बगैर मास्क लगाए और थर्मल स्कैनिग के ही वोट डाले। बूथों संख्या 255 प्राथमिक विद्यालय तेतरिया पर मतदाता जगह के अभाव में भेड़ बकरियों की तरह कतार में लगकर वोट डाले।

chat bot
आपका साथी