चुनाव से पहले सभी मतदान केंद्रों को किया जाएगा सैनिटाइज

मधेपुरा। सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 12:03 AM (IST)
चुनाव से पहले सभी मतदान केंद्रों को किया जाएगा सैनिटाइज
चुनाव से पहले सभी मतदान केंद्रों को किया जाएगा सैनिटाइज

मधेपुरा। सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के दौरान कोविड 19 से बचाव को लेकर विभाग द्वारा की गई तैयारी की समीक्षा की। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि कोविड से बचाव को लेकर मतदान से एक दिन पहले और मतदान शुरू होने से पहले जिले के सभी मतदान केंद्रों को पूरी तरह सैनिटाइज करवाना है। सभी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन रखे गए वायो मेडिकल वेस्ट बॉक्स से कचरे उठाव दो बार करना है। एक बार मतदान के बीच में और दूसरी बार मतदान समाप्त होने पर।उन्होंने कहा कि जिले के सभी कंटेनमेंट जॉन में रहने वाले सभी व्यक्ति का कोविड जांच पांच नवम्बर से पहले हरहाल में कर लेना है। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान के दिन जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मोबाइल टीम का गठन कर टीम को अलर्ट रखेंगे। ताकि कहीं इमरजेंसी होने पर टीम को वहां भेजा जा सके। इसके अलावा मतदान के दिन सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने अपने संस्थान में मौजूद रहेंगे।सिविल सर्जन ने यह भी निर्देश दिया कि सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मतदान के दिन शल्य कक्ष को पूरी तरह तैयारी मोड में रखेंगे।मतदान केंद्र पर कोरोना से बचाव को लेकर मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिग कार्य हेतु ड्यूटी पर तैनात होने वाले एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता को पूरी तरह प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया।बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरपी रमण, डीपीएम प्रिस कुमार, डीपीसी तेजेंद्र कुमार, आलोक कुमार सहित सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी