दिव्यांश मौत मामलाः दिल्ली सरकार ने दिए CBI जांच के संकेत

नई दिल्ली। दिव्यांश की मौत के मामले में पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। दिव्यांश के पिता हेतराम मीणा के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका जताने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सीबीआइ जांच की ओर इशारा किया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 07:54 PM (IST)
दिव्यांश मौत मामलाः दिल्ली सरकार ने दिए CBI जांच के संकेत

नई दिल्ली। दिव्यांश की मौत के मामले में पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। दिव्यांश के पिता हेतराम मीणा के बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका जताने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सीबीआइ जांच की ओर इशारा किया है।

मनीष सिसोदिया ने आज पत्रकारों से मुखाबिक होने के दौरान कहा कि पुलिस जांच पर भी हमारी नजर है। हम जांच प्रक्रिया पर पूरी तरीके से नजर रखे हुए हैं। दिव्यांश के पिता ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब तक कोई भी पुलिस अधिकारी उनसे नहीं मिला है।

इसस पहले दिव्यांश के पिता हेतराम ने संयुक्त पुलिस आयुक्त, दक्षिणी रेंज आरएस कृष्णैया से मुलाकात की। मीणा ने उन्हें प्रश्नों की सूची सौंपी, जिसका जवाब न तो पुलिस दे रही और न स्कूल प्रबंधन। इस बीच आज सुबह पिता हेतराम ने महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार से मुलाकात न्याय दिलाने की मांग की।

मुलाकात के बाद संदीप ने कहा कि मामले की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जानी चाहिए वह सीबीआइ भी हो सकती है।

उनका कहना है कि पहली बार उन्होंने बच्चे का शव देखा था, साफ पता चलता है कि उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने सीबीआइ जांच की मांग भी की थी।

मीणा ने उन्हें घटनास्थल का एक मैप भी सौंपा है। रेयान स्कूल की लापरवाही और मीणा के ज्यादातर प्रश्नों को दैनिक जागरण घटना के दिन से ही उठाता आ रहा है।

हेतराम मीणा का कहना है कि जब वह और उनकी पत्नी अस्पताल पहुंचे तो दिव्यांश का शव बिना कपड़ों के रखा था। गुप्तांग को कॉटन से ढका गया था। इससे यौन उत्पीड़न की आशंका नकारा नहीं जा सकती है। भेद खुल जाने के डर से ही किसी ने उसकी हत्या की होगी।

वैसे, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट में दिव्यांश के शरीर पर चोट के निशान नहीं होने की बात सामने आई है। उसकी मौत का कारण डूबने से फेफड़ों में पानी जाना और उससे सांस रुकना बताया गया है।

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी प्रेमनाथ ने कहा कि पिता की शिकायत पर स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट नहीं मिली है। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।

टैंक से निकालने का नहीं हुआ प्रयास

एसडीएम की रिपोर्ट में स्कूल की ओर से बच्चे की सुरक्षा को लेकर बरती गई लापरवाही उजागर हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के बाद नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी