जल्‍द ही आनंद विहार से दौड़ेगीं पूर्व दिशा की ओर चलने वाली बड़ी ट्रेनें

आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें चलाई जाएगी। इसलिए यहां प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई जा रही है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2015 10:02 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2015 01:29 PM (IST)
जल्‍द ही आनंद विहार से दौड़ेगीं पूर्व दिशा की ओर चलने वाली बड़ी ट्रेनें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो । आनंद विहार टर्मिनल से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें चलाई जाएगी। इसलिए यहां प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई जा रही है।

फिलहाल यहां चार प्लेटफॉर्म हैैं और दो और प्लेटफॉर्म बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। अक्टूबर तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

संभव है कि तीन माह में जारी होने वाली नई समय-सारिणी में नई दिल्ली व अन्य स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों को आनंद विहार से चलाने की घोषणा कर दी जाए। इससे नई दिल्ली व पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर बोझ कुछ कम होगा।


दो नए प्लेटफॉर्म तैयार होने के बाद यहां से अधिक ट्रेनों का परिचालन संभव हो सकेगा। इसलिए नई समय सारिणी में कुछ ट्रेनों को इस स्टेशन पर शिफ्ट करने की योजना है।


नई दिल्ली तथा पुरानी दिल्ली दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग आठ सौ ट्रेनों का परिचालन होता है। इससे यहां हमेशा यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। इन्हें यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है।

पर्व त्योहार के समय तो यह परेशानी और बढ़ जाती है। भगदड़ मचने का डर बना रहता है। इसलिए रेल प्रशासन की योजना विभिन्न दिशा की ट्रेनों को अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से चलाने की है।


रेलवे अफसरों का कहना है कि राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनों को छोड़कर अन्य ट्रेनों को आनंद विहार से चलाने की योजना है।

इस वर्ष के अंत तक संपूर्ण क्रांति, संपर्क क्रांति समेत एक दर्जन के करीब ट्रेनों का परिचालन वहां से करने की योजना है। हालांकि, कितनी ट्रेनें यहां स्थानांतरित होंगी वह उपलब्ध सुविधाओं पर निर्भर करेगा।

chat bot
आपका साथी