स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नौवीं कक्षा में दाखिला के लिए 13 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा

- दो अप्रैल से नौ अप्रैल तक कराना होगा पंजीकरण, प्रत्येक स्कूल में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 10:06 PM (IST)
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नौवीं कक्षा में दाखिला के लिए 13 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नौवीं कक्षा में दाखिला के लिए 13 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा

- दो अप्रैल से नौ अप्रैल तक कराना होगा पंजीकरण, प्रत्येक स्कूल में 80 सीटें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में कुछ राजकीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम को विकसित करते हुए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया है। इन स्कूलों में कक्षा नौ में दाखिला के लिए 13 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो अप्रैल से नौ अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

शिक्षा निदेशालय के अनुसार कुल पांच स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कक्षा नौ में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्रत्येक स्कूल में 80 सीटें निर्धारित की गई हैं। वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने आठवीं कक्षा सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से पास की है। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि छात्रों को एक ही स्कूल में पंजीकृत करना होगा। पंजीकृत छात्रों को प्रवेश देने के लिए 13 अप्रैल को दो घंटे 20 मिनट की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदन फार्म के साथ 50 रुपए बतौर शुल्क जमा कराना होगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा। 20 अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ये हैं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खिचड़ीपुर

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सेक्टर - 17, रोहिणी

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सेक्टर - 22, द्वारका

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जेजे कॉलोनी फेज टू, मदनपुर खादर

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, कालकाजी

chat bot
आपका साथी