सरकारी विभाग से मिलजुल कर काम करेगा आरडब्ल्यूए संगठन

सरकारी विभाग से मिलजुल कर काम करेगा आरडब्लूए संगठन काउंसिल आफ वेस्ट दिल्ली रेजिडेंट वेलफेयर दिल्ली मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन फेडरेशन आफ आरडब्लूए हस्तसाल व विकासपुरी फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिग सोसाइटीज विकासपुरी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में नियमों की हो रही अनदेखी और इससे भविष्य में उत्पन्न होनेवाली समस्यायों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया पदाधिकारियों ने इस बात पर चिता जताई कि सरकारी विभागों में सामंजस्य की कमी है। जिस कारण क्रमबद्ध तरीके से रोग नाशक दवाओं का छिड़काव साफ सफाई और चिकित्सा व्यवस्था के उपाय प्रभावकारी सिद्ध नहीं हो पा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:15 AM (IST)
सरकारी विभाग से मिलजुल कर काम करेगा आरडब्ल्यूए संगठन
सरकारी विभाग से मिलजुल कर काम करेगा आरडब्ल्यूए संगठन

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : काउंसिल आफ वेस्ट दिल्ली रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, दिल्ली मॉर्निग वर्कस एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए हस्तसाल व विकासपुरी, फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिग सोसाइटीज विकासपुरी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में नियमों की हो रही अनदेखी और इससे भविष्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया। पदाधिकारियों ने इस बात पर चिता जताई कि सरकारी विभागों में सामंजस्य की कमी है। इसके कारण क्रमबद्ध तरीके से रोग नाशक दवाओं का छिड़काव, सफाई और चिकित्सा व्यवस्था के उपाय प्रभावकारी सिद्ध नहीं हो पा रहे हैं। विषम परिस्थितियों में निगम एवं डीडीए के पार्को के रखरखाव पर विचार-विमर्श किया गया। पदाधिकारियों ने एक स्वर में माना कि कर्मचारियों की कमी के कारण पार्को के पेड़-पौधों की समुचित देखभाल नहीं हो पा रही है। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए गंभीर चुनौती है। बैठक के अंत में सभी संगठनों के सदस्यों ने स्वीकार किया कि महामारी से निपटने के लिए सभी नागरिक संगठनों व सरकारी विभागों को मिलजुल कर संयम, सूझबूझ एवं पूरी निष्ठा से कार्य करना पड़ेगा।

बैठक में तय हुआ कि काउंसिल आफ वेस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के चेयरमैन व सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता राघवेंद्र शुक्ल, अध्यक्ष अनिल देवलाल, महासचिव राज कांत झा इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संपर्क करेंगे। आरडब्ल्यूए के सदस्य दिल्ली मॉर्निग वॉकर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर 11 सदस्यीय इकाई का गठन कर अपनी-अपनी कॉलोनी और आसपास के पार्को की देखरेख में बागवानी विभाग के अधिकारियों की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यो में सहयोग करेंगे।

बैठक में पीके उप्पल, राजीव मल्होत्रा, रवि शर्मा, अनिल वर्मा, सौरभ कुमार, राजा छाबड़ा, राज कांत झा, कृष्ण कुमार शर्मा, रमेश चौधरी, अनिल शर्मा, एसडी शर्मा, रवि खोसला, यशोदा सिंह, राजलक्ष्मी चौहान, तेजिदर सिंह सोढ़ी, आदर्श वासन व डॉ शैलेश भारद्वाज मौजूद रहे। काउंसिल ऑफ वेस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अनिल देवलाल ने बैठक की अध्यक्षता की। चेयरमैन और मार्निग वॉकर्स एसोसिएशन के संयोजक राघवेंद्र शुक्ला के पहल पर इस बैठक का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी