दिल्ली-NCR में जारी है बारिश का दौर, नोएडा में वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

सोमवार को दोपहर बाद नोएडा में झमाझम बारिश के बाद कर्इ इलाकों में पानी भर गया। बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

By Amit MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2016 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2016 06:21 PM (IST)
दिल्ली-NCR में जारी है बारिश का दौर, नोएडा में वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

नोएडा [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी है। सोमवार को दोपहर बाद नोएडा में झमाझम बारिश के बाद कर्इ इलाकों में पानी भर गया। बारिश की वजह से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। बारिश के बाद सेक्टर- 16 में ट्रैफिक जाम लग गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

बारिश के बाद लगा ट्रैफिक जाम

कर्इ इलाकों में भरा पानी

नोएडा के कई इलाकों में जलभराव हाे गया है। जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ रहा है। सिटी सेंटर, डीएससी रोड, भंगेल, एमपी-2, सेक्टर 16, सेक्टर-6, हरौला, सेक्टर-22, 24, 12 आदि कर्इ इलाकाें में पानी भर जाने से लाेगों काे काफी दिक्कताें का सामना कर पड़ रहा है। गाजियाबाद में भी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या बढ़ गई है।

महाजाम के बाद CM मनोहर लाल ने किया बेहाल साइबर सिटी को हवाई सर्वे

chat bot
आपका साथी