चाकू से गोदकर एक के बाद एक वारदात पुलिस की बढ़ा रही चुनौती

ख्याला में युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हुई हत्या ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठा दिए हैं। वारदात के बाद फौरन भले ही पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए तीनों आरोपित किशोर को पकड़ लिया है लेकिन जिस तरह से वारदात अंजाम दिया गया उससे लगता है कि आरोपितों के मन में पुलिस को लेकर किसी प्रकार का भय नहीं था। केवल ख्याला ही नहीं हाल फिलहाल बाहरी जिला स्थित रणहौला थाना क्षेत्र में भी एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के कुछ ही दिन बाद दक्षिणी पश्चिमी जिला स्थित सागरपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यदि तीनों मामले को आपस में जोड़ा जाए तो तीनों ही जगह विवाद की वजह रंजिश थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 10:07 PM (IST)
चाकू से गोदकर एक के बाद एक वारदात पुलिस की बढ़ा रही चुनौती
चाकू से गोदकर एक के बाद एक वारदात पुलिस की बढ़ा रही चुनौती

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : ख्याला में युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हुई हत्या ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठा दिए हैं। वारदात के बाद फौरन भले ही पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए तीनों आरोपित किशोर को पकड़ लिया है, लेकिन जिस तरह से वारदात अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि आरोपितों के मन में पुलिस को लेकर किसी प्रकार का भय नहीं था। केवल ख्याला ही नहीं हाल फिलहाल बाहरी जिला स्थित रणहौला थाना क्षेत्र में भी एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के कुछ ही दिन बाद दक्षिणी पश्चिमी जिला स्थित सागरपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यदि तीनों मामले को आपस में जोड़ा जाए तो तीनों ही जगह विवाद की वजह रंजिश थी। अपराधियों को नहीं पुलिस का भय

तीनों ही जगहों पर आरोपितों ने लोगों के बीच वारदात को अंजाम दिया। ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपित एक ओर जहां वारदात अंजाम देकर अपनी क्रूरता दर्शा रहे थे वहीं इनके मन में कहीं न कहीं क्रूरता दर्शाकर वहां मौजूद लोगों में भय भी पैदा करना था ताकि भविष्य में केवल दहशत के बूते आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकें और कोई इनका विरोध नहीं करे। पुलिस भी सतर्क

चाकू से वार कर हत्या के एक के बाद एक मामलों को देखते हुए पुलिस अब ऐसे अपराधियों के लिए अलग रणनीति तैयार करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से चाकू से पीड़ित पर एक के बाद एक कई बार वार किए जाते हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों आरोपितों के मन में पहले से ही इनके प्रति नफरत का भाव जमा था। ऐसे लोग वारदात को अंजाम देने की ताक में कई दिनों से होते हैं। ऐसे लोगों की पहचान होनी चाहिए ताकि इन पर नजर रखी जा सके और वारदात अंजाम देने से पहले इन्हें पकड़ा जाए। बॉक्स

क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। गश्त के दौरान पुलिसकर्मी को यदि कहीं किसी की गतिविधि संदिग्ध नजर आती है तो ऐसे शख्स की फौरन तलाशी ली जाती है। पुलिस लगातार अवैध हथियार भी जब्त कर रही है। पुलिस की उपस्थिति क्षेत्र में नजर आए इसके लिए कई स्तरों पर कार्य चल रहे हैं।

दीपक पुरोहित, उपायुक्त, पश्चिमी जिला पुलिस

chat bot
आपका साथी