ईयरफोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सतर्क, दिल्ली में युवक ने खोई सुनने की क्षमता, करानी पड़ी सर्जरी

Earphones Side Effects डॉ. अंकुश सयाल ने आसिकुलोप्लास्टी (पार्शियल टाइटेनियम आसिकुलोप्लास्टी इम्प्लांट प्लेसमेंट) के साथ मास्टायडेक्टोमी के माध्यम से सर्जरी करके उसकी सुनने की क्षमता को वापस प्रदान किया। सर्जरी के एक दिन बाद प्रिन्स को छुट्टी दे दी गई।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2023 08:08 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2023 08:08 AM (IST)
ईयरफोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सतर्क, दिल्ली में युवक ने खोई सुनने की क्षमता, करानी पड़ी सर्जरी
ईयरफोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सतर्क, दिल्ली में युवक ने खोई सुनने की क्षमता

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जरूरत से अधिक ईयरफोन का इस्तेमाल 18 वर्षीय युवक को भारी पड़ गया। उसके सुनने की क्षमता चली गई। सुनने की क्षमता वापस पाने के लिए चिकत्सकों को उसकी सर्जरी करनी पड़ी। गोरखुपर के रहने वाले 11वीं कक्षा के छात्र प्रिन्स को परेशानी हुई थी।

प्राइमस हास्पिटल में ईएनटी विभाग के डॉ. अंकुश सयाल ने आसिकुलोप्लास्टी (पार्शियल टाइटेनियम आसिकुलोप्लास्टी इम्प्लांट प्लेसमेंट) के साथ मास्टायडेक्टोमी के माध्यम से सर्जरी करके उसकी सुनने की क्षमता को वापस प्रदान किया। सर्जरी के एक दिन बाद प्रिन्स को छुट्टी दे दी गई। मरीज की सुनने की क्षमता अब सामान्य हो गई।

लंबे समय तक ईयरफोन का उपयोग हो सकता है घातक

इसकी जांच सर्जरी के 6 हफ्ते बाद आडियोमेट्री टेस्ट से की गई। डॉ. अंकुश सयाल ने कहा, हमारे पास अक्सर युवा लोग ऐसी समस्या से पीड़ित होने पर आते हैं क्योंकि वे दिनभर ईयरफोन का उपयोग करते हैं। वे इस बात से अनजान होते हैं कि लगातार लंबे समय तक ईयरफोन का उपयोग घातक हो सकता है।

यह मामला पूरी तरह से गैजेट्स पर हमारी बढ़ती निर्भरता और उनके बेपरवाह उपयोग के दुष्प्रभाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ईयरफोन का उपयोग कम करें। लंबे वक्त तक इसके उपयोग से ईयर कैनाल के अंदर नमी हो सकती है। इससे संक्रमण फैल सकता है।

chat bot
आपका साथी