Delhi Crime: सास-ससुर की हत्यारोपित महिला ने तिहाड़ में की खुदकशी

कविता ने 24 अप्रैल को पति सतीश के साथ मिलकर छावला के दुर्गा विहार स्थित घर में अपने सास-ससुर की हत्या कर दी थी। इसके बाद वह पुलिस को गुमराह करती रही।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 11:01 PM (IST)
Delhi Crime: सास-ससुर की हत्यारोपित महिला ने तिहाड़ में की खुदकशी
Delhi Crime: सास-ससुर की हत्यारोपित महिला ने तिहाड़ में की खुदकशी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पति के साथ मिलकर सास-ससुर की हत्या करने की आरोपित महिला ने तिहाड़ जेल में खुदकशी कर ली है। महिला की बैरक से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। न्यायिक हिरासत में खुदकशी की वजह से मामले की जांच मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक 26 अप्रैल की देर रात हरिनगर थाना पुलिस को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से एक महिला के खुदकशी करने की सूचना मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस को पता चला कि खुदकशी करने वाली महिला छावला निवासी विचाराधीन कैदी प्रवीणा उर्फ कविता है, जो तिहाड़ जेल संख्या छह में रविवार की देर रात पंखे (एग्जॉस्ट) से चुन्नी बांधकर लटक गई। बैरक में मौजूद दो अन्य महिला कैदियों की जब आंख खुली तो उसे लटका देख उन्होंने शोर मचाया। इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने तत्काल उसे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट को दी गई है।

घर में भी किया था खुदकशी का प्रयास

कविता ने 24 अप्रैल को पति सतीश के साथ मिलकर छावला के दुर्गा विहार स्थित घर में अपने सास-ससुर की हत्या कर दी थी। इसके बाद पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही थी। हालांकि, जब पुलिस ने सख्ती की तो सास-ससुर द्वारा बेटियों को संपत्ति में हिस्सा दिए जाने को लेकर विवाद की बात सामने आई थी। इसके बाद पति ने गुनाह कुबूल लिया और उसके भी हत्याकांड में शामिल होने की बात सामने आई तो वह परेशान हो गई। यही नहीं उसी दिन उसने घर में आग लगाकर जान देने का प्रयास भी किया था। इसके बाद पुलिस ने 25 अप्रैल को दंपती को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। यहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

chat bot
आपका साथी