Covid Spread : दिल्ली और महाराष्ट्र में क्यों बढ़ रहा कोरोना, पढ़िए क्या कहते हैं एम्स के एक्सपर्ट

दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है। एम्स में मेडिसीन विभाग के प्रोफेसर संजीव सिन्हा ने बताया कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ने का कारण मात्र यह है कि लोग कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 08:13 PM (IST)
Covid Spread : दिल्ली और महाराष्ट्र में क्यों बढ़ रहा कोरोना, पढ़िए क्या कहते हैं एम्स के एक्सपर्ट
एम्स में मेडिसीन विभाग के प्रोफेसर संजीव सिन्हा।

नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानियां बरतनी चाहिए। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सरकार के बताए कोविड नियमों का पालन भी करना चाहिए। इधर एम्स में मेडिसीन विभाग के प्रोफेसर संजीव सिन्हा ने बताया कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ने का कारण मात्र यह है कि लोग कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह भी कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सेफ है इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोग लगवा कोरोना की चेन को पूरी तरह तोड़ दें।

दिल्ली में आज कितने मिले कोरोना के केस

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 3567 नए केस मिले हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 2904 रही। इतने मरीजों ने कोरोना को हराया है। इधर टेस्ट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 79617 लोगों का टेस्ट किया गया है। वहीं मौत के आंकड़ें चिंता बढ़ा रहे हैं। 10 लोगों के जीवन को कोरोना ने लील लिया है। फिलहाल कोरोना संक्रमित मिलने की दर साढ़े चार प्रतिशत से नीचे है। वहीं शुक्रवार को 3594 मरीज मिले थे। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस लगातार तेजी बढ़ रहे हैं।

सरकार अलर्ट मोड में

बता दें कि राजधानी में कोरोना के केस बढ़ते ही सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ आपात बैठक करते हुए वैक्सीनेशन पर ज्यादा से ज्यादा जोर देने की बात कही। सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन की संभावना से साफ इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल दिल्ली में इसकी जरूरत नहीं है। हालांकि लोगों से ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतने की बात कही। सीएम ने कहा कोविड केस का बढ़ना चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की बात नहीं। संक्रमण पर नजर है और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। यह लहर तीसरी लहर से कमजोर है। सरकार टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन के जरिये कोरोना को फैलने से रोकने की पूरी कोशिश कर रही है।

chat bot
आपका साथी