कब होगा दिल्ली-एनसीआर के बीच चलने वाली इस लोकल ट्रेन का संचालन?

Delhi NCR Local Train पालम-दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली लोकल ट्रेन का परिचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है। दिल्ली और हरियाणा के बीच सफर करने वाले हजारों लोगों को परेशान हो रही है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 28 Mar 2022 10:37 AM (IST) Updated:Mon, 28 Mar 2022 10:37 AM (IST)
कब होगा दिल्ली-एनसीआर के बीच चलने वाली इस लोकल ट्रेन का संचालन?
कब होगा दिल्ली-एनसीआर के बीच चलने वाली इस लोकल ट्रेन का संचालन?

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से घट गए हैं। इसके बाद अब धीरे-धीरे कारोबार समेत सभी गतिविधियां सामान्य होने की ओर बढ़ रही हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बंद की गईं सभी लोकल ट्रेनें अभी तक पटरी पर नहीं लौटी हैं। इससे लोकल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से देर शाम 8.05 बजे चलने वाली डीएमयू का परिचालन भी शुरू नहीं हुआ है। इस रूट के यात्रियों ने रेल प्रशासन से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की है।

अपनी मांग को लेकर पालम-दिल्ली-रेवाड़ी रूट दैनिक यात्री संघ के महासचिव बालकृष्ण अमरसरिया का कहना है कि इस ट्रेन के बंद रहने से सदर बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक सहित अन्य बाजारों में काम करने वाले को परेशानी हो रही है। इसे शुरू करने के लिए रेलवे अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है। बावजूद इसके अब तक रेल यात्रियों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। बालकृष्ण अमरसरिया का कहना है कि ट्रेन नहीं चलने से लोग डीटीसी बस, मेट्रो ओर अन्य वाहनों से आवाजाही करते हैं, जिससे ज्यादा किराया देना पड़ता है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू करने की जरूरत है।

हजारों लोगों को रोजाना हो रही परेशानी

गौरतलब है कि लोकट ट्रेनों के जरिये बड़ी संख्या में दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सोनीपत, गाजियाबाद और बुलंदशहर के लोग आवागमन करते हैं। इनमें ज्यादातर दिल्ली में कारोबार करते हैं या फिर नौकरी। ट्रेन की बजाय बस या फिर अन्य परिवहन का साधन इस्तेमाल करने पर बहुत अधिक खर्च आता है। ऐसे में ये लोकल ट्रेनें शुरू हो जाए तो हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बताया, उन्हें भाजपा नेताओं की किस बात पर आती है हंसी

यह भी पढ़ें: भाजपा 1 साल तक क्यों टालना चाहती है दिल्ली नगर निगम चुनाव, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा

पढ़ें यह जरूरी खबर : मनीष सिसोदिया ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया, आखिर कैसे लोगों को दिल्ली में देंगे 20 लाख नौकरियां

chat bot
आपका साथी