दिल्ली के कापसहेड़ा में ATM तोड़कर नकदी चुराने की कोशिश नाकाम, दो आरोपित गिरफ्तार

दिल्ली के कापसहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एटीएम तोड़कर नकदी चुराने की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मुबारक उर्फ मुब्बा व असलम के रूप में हुई है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 02:56 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 02:56 PM (IST)
दिल्ली के कापसहेड़ा में  ATM तोड़कर नकदी चुराने की कोशिश नाकाम, दो आरोपित गिरफ्तार
एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले औजार व दो पिस्टल बरामद हुए हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एटीएम तोड़कर नकदी चुराने की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मुबारक उर्फ मुब्बा व असलम के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के पलवल जिला स्थित एंड्रोला गांव के रहने वाले हैं। आरोपित के कब्जे से एक कार, एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले औजार व दो पिस्टल बरामद हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपित एटीएम तोड़कर नकदी चुराने के काम में पहले भी लिप्त रहे हैं। फिलहाल आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

चोरी की बाइक से लूट करने वाले दो गिरफ्तार

वहीं, अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक से लूट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की एक बाइक और लूट का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपितों की पहचान दीपक कुमार और अभिषेक यादव के रूप में की गई है।

दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शेख सराय रेड लाइट के पास चे¨कग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने जांच के लिए रोका। पुलिस के रोकने का इशारा देखते हुए संदिग्ध युवक भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने मौके से ही दोनों युवकों को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपितों के पास से बरामद बाइक चोरी की है, जबकि उनके पास से एक लूट का मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित अभिषेक तिगड़ी थाना क्षेत्र में लूट के कई मामलों में वांछित है, जबकि दीपक कुमार पर भी छिनैती और चोरी के कई मुकदमे दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी