जेएनयू को बंद करने की सलाह संबंधी मीडिया रिपोर्ट का कुलपति जगदीश कुमार ने किया खंडन

जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडिया रिपोर्ट को नकारा दिया है। वहीं विश्वविद्यालय में बुधवार तक 3552 छात्रों ने शीतकालीन सेमेस्टर में पंजीकरण कराया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 10:36 AM (IST)
जेएनयू को बंद करने की सलाह संबंधी मीडिया रिपोर्ट का कुलपति जगदीश कुमार ने किया खंडन
जेएनयू को बंद करने की सलाह संबंधी मीडिया रिपोर्ट का कुलपति जगदीश कुमार ने किया खंडन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। JNU NEWS: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें दावा किया गया था कि जेएनयू प्रशासन ने कैंपस के मौजूदा हालातों के मद्देनजर इसे बंद करने की सलाह मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के अधिकारियों से सोमवार को हुई बैठक में की गई है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा

इस मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रशासन ने एमएचआरडी को सोमवार को रविवार को हुई हिंसक घटना के बाद दो पन्नों की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आंदोलनकारी छात्रों को प्रशासनिक भवन की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का जिम्मेदार ठहराया गया है। हालांकि जेएनयू के कुलपति प्रो एम.जगदीश कुमार, रेक्टर-1 चिंतामणी महापात्रा ने इस मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है।

एमएचआरडी को नहीं दी कोई सलाह नहीं

कुलपति ने कहा कि इस तरह की जेएनयू को बंद करने की एमएचआरडी को कोई सलाह नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि संस्थान का संचार व सूचना प्रणाली काम कर रही है। बुधवार तक जनवरी से शुरू होने वाले शीतकालीन सेमेस्टर के लिए 3,552 छात्रों ने पंजीकरण करा लिया है। इससे पहले 5 जनवरी तक इस सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, इसको कुछ आंदोलनकारी छात्रों ने बाधित किया और उन्होंने सर्वर ठप कर दिया था। जिससे पंजीकरण रुक गया था।

12 जनवरी तक होगा पंजीकरण

अब प्रशासन ने 12 जनवरी तक शीतकालीन सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को बढ़ा दिया है। विश्वविद्यालय उन सभी छात्रों की सहायता कर रहा है जो इसके लिए पंजीकरण कराना चाहती है। वहीं चिंतामणी महापात्रा ने कहा कि प्रशासन ने एमएचआरडी को जेएनयू को बंद करने की कोई सलाह नहीं दी है। यह रिपोर्ट गलत है।

एमएचआरडी के अधिकारियों से मिले - कुलपति

कुलपति प्रो एम. जगदीश कुमार ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के सचिव अमित खरे और संयुक्त सचिव जीसी होसुर से मुलाकात की। कुलपति ने विश्वविद्यालय में सामान्य स्थिति लाने के लिए जेएनयू में उठाए गए कदमों के बारे में उन्हें जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इच्छुक छात्रों के लिए शीतकालीन सेमेस्टर पंजीकरण और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंसा के जिम्मेदार है प्रशासन - शिक्षक संघ

जेएनयू शिक्षक संघ ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि रविवार को हुई हिंसा प्रशासन की मिली भगत के बिना संभव नहीं है। इसके जिम्मेदार प्रशासन है। उन्होंने कुलपति के उस बयान पर भी सवाल उठाए जिसमें वह छात्रों को सब कुछ पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का संदेश दे रहे हैं। छात्र खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से जेएनयू में घटना हुई है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। वहीं प्रशासन ने शिक्षक संघ के बयान को खारिज है।

chat bot
आपका साथी