नए साल में माता वैष्णों देवी का दर्शन होगा आसान, चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, यहां देखें डिटेल

Trains for Mata Vaishno Devi उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। तीनों ट्रेनें नियमित ट्रेनों के विकल्प के तौर पर चलेंगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 07:22 AM (IST)
नए साल में माता वैष्णों देवी का दर्शन होगा आसान, चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, यहां देखें डिटेल
नए साल में माता वैष्णों देवी का दर्शन होगा आसान, चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें, यहां देखें डिटेल

नई दिल्ली [संतोष कुमार]। Trains for Mata Vaishno Devi: नववर्ष पर आप श्री माता वैष्णो देवी या फिर जम्मू कश्मीर की वादियों में जाना चाहते हैं और कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। तीनों ट्रेनें नियमित ट्रेनों के विकल्प के तौर पर चलेंगी। इनके चलने का समय नियमित ट्रेन के आसपास रखा गया है। आनंद विहार से लखनऊ के बीच भी एक विशेष ट्रेन चलेगी। अधिकारियों का कहना है कि सर्दी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है। आने वाले दिनों में कुछ और विशेष ट्रेनों की घोषणा की जाएगी।

पुरानी दिल्‍ली श्री माता वैष्‍णों देवी डुप्लीकेट जम्मू मेल (04409/04410):-

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 20 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलेगी। पुरानी दिल्ली से प्रत्‍येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को शाम शाम 06.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.05 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा से प्रत्‍येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 01.15 बजे चलकर अगले दिन तड़के तीन बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। दो थर्ड एसी, सात स्लीपर और पांच जनरल कोच वाली यह ट्रेन पानीपत, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और ऊधमपुर में ठहरेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा डुप्लीकेट शालीमार एसी एक्सप्रेस (04401/04402):-

यह विशेष ट्रेन 23 दिसंबर से 14 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। प्रत्‍येक सोमवार और बृहस्‍पतिवार को रात्रि 11 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर दो बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। एक फर्स्ट एसी, चार सेकेंड एसी और 13 थर्ड एसी कोच वाली इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और ऊधमपुर स्‍टेशनों पर होगा।

श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-वाराणसी साप्ताहिक डूप्लीकेट बेगमपुरा एक्सप्रेस (04612/04611):-

22 दिसंबर से 12 जनवरी तक यह विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन तड़के 03.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 24 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्रत्‍येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.15 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी।

एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर और तीन जनरल कोच वाली यह ट्रेन रास्ते में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, पानीपत, पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी ।

आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ विशेष ट्रेन (04205/04206):-

यह विशेष ट्रेन 21 दिसंबर से 12 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। लखनऊ से प्रत्‍येक बृहस्पतिवार और शनिवार को शाम 07.05 प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्‍येक शुक्रवार और रविवार को रात्रि 09.05 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 08.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर और आठ जनरल कोच वाली यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी