बाबा हरिदास नगर में एटीएम उखाड़ ले गए चोर

13 जून को बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में चोर एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़ कर अपने साथ ले गए।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 10:19 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 10:25 AM (IST)
बाबा हरिदास नगर में एटीएम उखाड़ ले गए चोर
बाबा हरिदास नगर में एटीएम उखाड़ ले गए चोर

पश्चिमी दिल्ली (गौतम कुमार मिश्रा)। बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में चोर एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़

कर अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार एटीएम में 10 लाख रुपये थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से की गई शिकायत में ओमप्रकाश सहरावत ने कहा कि वे सुरखपुर रोड स्थित मकान में रहते हैं। मकान के अगले हिस्से में तीन दुकानें बनी हैं। इनमें से दो दुकानों में दो अलग-अलग बैंकों के एटीएम हैं। इनमें एक एटीएम एचडीएफसी बैंक का है। 13 जून को जब वे सुबह साढ़े पांच घर से बाहर निकले तो देखा कि एचडीएफसी बैंक का शटर व गेट खुला है। अंदर उन्होंने देखा कि एटीएम गायब है। कोई पूरा एटीएम उखाड़ ले गया।

घटना की जानकारी उन्होंने सौ नंबर पर डायल कर पुलिस को दी। बैंक के सुपरवाइजर को भी घटना के बारे में बताया गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार एटीएम के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश

की जा रही है। अब तक पुलिस को कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली है, जिससे आरोपित की पहचान हो सके। इस बात की संभावना है कि चोर सीसीटीवी के डीवीआर को अपने साथ ले गए हों। पुलिस का दावा है कि इस घटना को किसी गिरोह ने अंजाम दिया है। आशंका है कि यह गिरोह एटीएम की चोरी की वारदात को इससे पहले भी अंजाम दे चुका है। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने में चार से पांच लोगों का हाथ हो सकता है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

पिछले वर्ष अक्टूबर में खैरा गांव में एटीएम उखाड़कर ले जाने की घटना सामने आ चुकी है। पिछले वर्ष ही नवंबर में बदापुर इलाके में एटीएम को उखाड़कर बदमाश साथ ले गए थे। करीब तीन वर्ष पूर्व द्वारका सेक्टर-चार में भी

एटीएम चोरी का मामला सामने आया था।

chat bot
आपका साथी