दिल्ली के इस स्टेशन पर 8 मिनट से ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया तो लगेगा शुल्क

NDLS Parking Charges स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों को सिर्फ आठ मिनट तक रुकने की इजाजत होगी। इससे ज्यादा देर तक रुकने पर शुल्क और जुर्माना देना होगा।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 03:02 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 03:06 PM (IST)
दिल्ली के इस स्टेशन पर 8 मिनट से ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया तो लगेगा शुल्क
दिल्ली के इस स्टेशन पर 8 मिनट से ज्यादा देर तक वाहन खड़ा किया तो लगेगा शुल्क

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। New Delhi Railway Station Parking Charges यदि आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपना वाहन लेकर जाते हैं और वहां आठ मिनट से ज्यादा देर तक रुकते हैं तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। राजधानी के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर यह व्यवस्था शुरू की गई है। स्टेशन परिसर में आने वाले वाहनों को सिर्फ आठ मिनट तक रुकने की इजाजत होगी। इससे ज्यादा देर तक रुकने पर शुल्क और जुर्माना देना होगा। निजी वाहनों की तुलना में व्यवसायिक वाहनों से ज्यादा शुल्क लिया जाएगा।

...तो चालक को दो सौ रुपये शुल्क देना होगा : नई पार्किंग व्यवस्था में आने वाले निजी वाहनों के लिए अपने यात्रियों को उतारने या फिर उन्हें बैठाने के लिए सिर्फ आठ मिनट का समय होगा। इससे एक मिनट भी ज्यादा हुआ तो 50 रुपये शुल्क देना होगा। यह शुल्क 15 मिनट तक के समय के लिए मान्य होगा। इसके बाद 15 मिनट से ज्यादा 30 मिनट तक गाड़ी ठहरती है तो चालक को दो सौ रुपये शुल्क देना होगा। इससे ज्यादा देर तक वाहन रोकने की अनुमति नहीं होगी और ऐसे वाहनों को क्रेन से उठा लिया जाएगा। वाहन चालक से पार्किंग शुल्क के साथ ही एक हजार रुपये जुर्माना भी वसूला जाएगा।

ओला, उबर को देना होगा 30 रुपये प्रवेश शुल्क: ओला, उबर सहित अन्य व्यवसायिक वाहनों को स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए 30 रुपये शुल्क देना होगा। उसके बाद निजी वाहनों की तरह समय के अनुसार उनसे शुल्क व जुर्माना लिया जाएगा। इसे लागू करने के लिए ट्रायल पिछले काफी समय से चल रहा था। इस व्यवस्था से व्यवसायिक वाहन चालक नाराज दिखे। उनका कहना था कि कई बार यात्रियों को और उनका सामान उतारने और किराया लेने में ज्यादा समय लगता है।

वाहनों से यात्रियों को होती थी परेशानी: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर वाहनों की भीड़ लगने से यात्रियों को परेशानी होती थी। कई वाहन चालक बिना वजह खड़े रहते हैं, जिससे जाम जैसी स्थिति बन जाती है। इस समस्या से बचने के लिए लेन बना दिए गए हैं। अब चालक जुर्माने से बचने के लिए बेवजह वाहन खड़ा नहीं करेंगे। प्रवेश द्वार और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जुर्माने से बचने के लिए चालकों को अपना वाहन रेलवे स्टेशन पर स्थित पार्किंग में खड़ा करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी