गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली की ये एंट्री रहेगी बंद, राजधानी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव; देखें लिस्‍ट

परेड पास करने के दौरान इस 90 मिनट के लिए तिलक ब्रिज पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इस लिहाज से ट्रेनें लेट होंगी।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 08:31 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली की ये एंट्री रहेगी बंद, राजधानी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव; देखें लिस्‍ट
गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली की ये एंट्री रहेगी बंद, राजधानी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव; देखें लिस्‍ट

नई दिल्‍ली, जेएनएन। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से तिलक ब्रिज को एक घंटे तीस मिनट के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। परेड पास करने के दौरान इस 90 मिनट के लिए तिलक ब्रिज पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इस लिहाज से ट्रेनें लेट होंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह रुकावट सुबह 10:30 से 12 बजे दोपहर तक रहेगी। इस 90 मिनट के परेड के दौरान रेलवे का आवागमन पूरी तक बंद रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें या तो कैंसिल रहेंगी या कुछ देरी से चलेगी।

इन सबके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है। 26 जनवरी को 64423- 64430 गाजियाबाद - नई दिल्‍ली-गाजियाबाद इएमयू ट्रेन पूरी तरह कैंसिल रहेगी। दिल्‍ली स्‍टेशन से नई दिल्‍ली- गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर चलाया जाएगा।

64012 शकूरबस्‍ती से नई दिल्‍ली होते हुए पलवल इएमयू को भी डायवर्ट कर पटेल नगर- नई दिल्‍ली सफदरगंज- हजरत निजामुद्दीन होते हुए पलवल के लिए चलाया जाएगा।

वहीं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 12313 सियालदाह- नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस को भी डायवर्ट करके चलाया जा सकता है। एक और राजधानी 22823 भुवनेश्‍वर- नई दिल्‍ली राजधानी ट्रेन को वाया दिल्‍ली डायवर्ट कर चलाया जाएगा।

डायवर्ट ट्रेनों के नंबर    ट्रेनों का नाम  64901     कोसी कालान गाजियाबाद इएमयू  12877    रांची-नई दिल्ली-गरीब रथ  11078     जम्मू तवी पुणे झेलम एक्प्रेस  12626    दिल्ली त्रिवेंद्रम केरल एक्सप्रेस  12925    बांद्रा टर्मिनल अमृतसर  कालका पश्चिम एक्सप्रेस 12627  बेंगलुरु -नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी