जूते चोरी करते हुए पकड़ाया द‍िल्‍ली पुल‍‍िसकर्मी का बेटा, कहा- मां ने नहीं दि‍ए इसल‍िए क‍िया चोरी

मां ने पैसे नहीं दिए तो दिल्ली पुलिस की सिपाही का बेटा शोरूम में नंगे पैर घुसकर वहां से नए जूते पहनकर जाने लगा। उसके साथ एक दोस्त भी था।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 02:36 PM (IST)
जूते चोरी करते हुए पकड़ाया द‍िल्‍ली पुल‍‍िसकर्मी का बेटा, कहा- मां ने नहीं दि‍ए इसल‍िए क‍िया चोरी
जूते चोरी करते हुए पकड़ाया द‍िल्‍ली पुल‍‍िसकर्मी का बेटा, कहा- मां ने नहीं दि‍ए इसल‍िए क‍िया चोरी

गाजियाबाद, जेएनएन। मां ने पैसे नहीं दिए तो दिल्ली पुलिस की सिपाही का बेटा शोरूम में नंगे पैर घुसकर वहां से नए जूते पहनकर जाने लगा। उसके साथ एक दोस्त भी था। घटना सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रविवार रात की है। मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरे में इनकी करतूत देख ली थी और सिक्योरिटी को फोन कर रुकवाया। मगर एक आरोपित भाग गया और सिपाही के बेटे को उन्होंने दबोच लिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपित को जेल भेजकर उसके नाबालिग साथी का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

डीयू में पढ़ता है आरोपित
सिहानी गेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सि‍ंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हर्ष उर्फ चीनू है, जो न्यू कोटगांव में रहता है। 20 वर्षीय चीनू के पिता दिल्ली पुलिस में सिपाही थे, जिनकी साल 2008 में मौत हो गई थी। उनकी जगह चीनू की मां को दिल्ली पुलिस में सिपाही की नौकरी दे दी गई।

चीनू के परिवार उससे छोटी दो बहन भी हैं। पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबि‍ंदो काॅलेज से बीए कर रहा है। चीनू तृतीय वर्ष में हैं। रविवार रात सवा आठ बजे वह अपने साथ 12वीं में पढ़ने वाले अपने दोस्त को लेकर जीटी रोड स्थित डी-मार्ट में गया था।

दोनों नंगे पैर थे, जिस कारण डी-मार्ट के असिस्टेंट मैनेजर अमरदीप पांडे की इन पर नजर चली गई। दोनों जूते देखने लगे और फिर एक-एक जोड़ी जूते पहनकर मॉल से बाहर निकलने लगे। इसी समय उन्होंने सिक्योरिटी को सूचना दी और गेट पर गा‌र्ड्स ने चीनू को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

पुराने जूते अच्छे नहीं लगते थे
चीनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके जूते काफी पुराने हो गए थे और काॅलेज में सभी दोस्त रोजाना बदल-बदलकर जूते पहने कर आते हैं। उसके पुराने जूते अच्छे नहीं लग रहे थे, जिस कारण वह कई बार मम्मी से पैसे मांग चुका था। पैसे नहीं देने पर उसने नंगे पैर जाकर जूते चुराने का प्लान बनाया। एसएचओ का कहना है कि चीनू के पास से ब्लेड भी मिला है। गनीमत रही कि पकड़े जाने के समय उसने गार्ड पर हमला नहीं किया। इससे पहले का उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

chat bot
आपका साथी