नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की मरम्मत की वजह से रद रहेंगी ट्रेनें

अधिकारियों का कहना है कि एक जुलाई को मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर दो जुलाई को दोपहर 12 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की मरम्मत की वजह से रद रहेंगी ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की मरम्मत की वजह से रद रहेंगी ट्रेनें

नई दिल्ली (जेएनएन)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो की मरम्मत होनी है। इस कारण एक और दो जुलाई को इस प्लेटफॉर्म से आने जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली ईएमयू (64911/64912) दोनों दिन रद रहेगी, जबकि नई दिल्ली-पलवल ईएमयू (64492) एक जुलाई को रद कर दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि एक जुलाई को मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर दो जुलाई को दोपहर 12 बजे तक मरम्मत कार्य चलेगा, इसलिए इस प्लेटफॉर्म से आने जाने वाली कुछ ट्रेनों को दूसरे फ्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है। कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं तो कुछ के समय में बदलाव किया गया है।

नई दिल्ली से सुबह 07.20 बजे प्रस्थाान करने वाली नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029) दोनों दिन सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी।

सुबह साढ़े सात बजे नई दिल्ली पहुंचने वाली अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस (12957) को आउटर सिगनल पर 10 मिनट के लिए रोका जाएगा।

वहीं, रात को 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचने वाली मोगा-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12044) एक जुलाई को दस मिनट आउटर सिग्नल पर रुकेगी।

chat bot
आपका साथी