पूर्ण राज्‍य की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के धरने पर शीला ने जताई हैरानी, कही ये बातें

दिल्‍ली के पूर्ण राज्‍य बनाने की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के एक मार्च से प्रस्‍तावित धरने पर दिल्‍ली कांग्रेस की अध्‍यक्ष शीला दीक्षित ने तंज कसा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 03:06 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 03:06 PM (IST)
पूर्ण राज्‍य की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के धरने पर शीला ने जताई हैरानी, कही ये बातें
पूर्ण राज्‍य की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के धरने पर शीला ने जताई हैरानी, कही ये बातें

नई दिल्‍ली, जेएनएन। दिल्‍ली के पूर्ण राज्‍य बनाने की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के एक मार्च से प्रस्‍तावित धरने पर दिल्‍ली कांग्रेस की अध्‍यक्ष शीला दीक्षित ने तंज कसा है। शीला दीक्षित ने कहा कि सिर्फ संसद की कार्यवाही से ही दिल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा दिया जा सकता है और अभी कोई संसद सत्र तो है नहीं।

उन्‍होंने हैरानी जताते हुए कहा कि फिर यह धरना अभी क्‍यों? उन्‍होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह धरना मेरी समझ से बाहर है।

बता दें कि दिल्‍ली की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रैलियों के दौरान इस मुद्दे को उठा भी रहे हैं। इस बीच शनिवार को सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर वह एक मार्च से धरने पर बैठेंगे। कहा जा रहा है कि यह धरना अनिश्चिकालीन होगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आंदोलन भी शुरू करेंगे। इसे आमरण अनशन बताया जा रहा है।

इस बाबत अरविंद केजरीवाल ने खुद भी ट्वीट किया है- 'मैं दिल्ली वालों का कर्ज कभी भी नहीं उतार सकता हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात होगी कि मैं दिल्ली के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ूं। दिल्ली के लोग पूर्ण राज्य का दर्जा पाने के हकदार हैं और यह उन्हें मिलना ही चाहिए।'

chat bot
आपका साथी