फरीदाबाद मर्डर केसः छात्रा की क्रिकेट बैट से हत्या करने वाले आरोपित की हुई पहचान

शुक्रवार को घर में अकेली छात्रा की क्रिकेट बैट से हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है।

By Edited By: Publish:Sun, 19 May 2019 06:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 07:41 AM (IST)
फरीदाबाद मर्डर केसः छात्रा की क्रिकेट बैट से हत्या करने वाले आरोपित की हुई पहचान
फरीदाबाद मर्डर केसः छात्रा की क्रिकेट बैट से हत्या करने वाले आरोपित की हुई पहचान

फरीदाबाद, जेएनएन। फरीदाबाद के सेक्टर-3 में शुक्रवार को घर में अकेली छात्रा की क्रिकेट बैट से हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित की पहचान कर ली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शक के दायरे में आया आरोपित इसी सेक्टर का रहने वाला है। उसका परिवार यहां किराए पर रहता है। वारदात के बाद से पूरा परिवार ताला लगाकर फरार है।

पुलिस के मुताबिक आरोपित का पिता बदरपुर बॉर्डर क्षेत्र में शराब का अहाता चलाता है। ये दो भाई है, इनमें से छोटे भाई ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण आरोपित के पकड़ में आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। अनुमान है कि आरोपित पहले से छात्रा को जानता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि शक के दायरे में आया युवक न तो छात्रा के साथ कोचिंग सेंटर में और न ही स्कूल में पढ़ा है। फिलहाल भी वह कहीं पढ़ाई नहीं कर रहा है।

इससे यह स्पष्ट है कि पड़ोसियों की नजर से बचने के लिए आरोपित ने पीठ पर बैग टांगकर, हाथ में किताब लेकर छात्र का हुलिया बनाया। इस युवक के परिवार और छात्रा के परिवार में कोई आना-जाना नहीं है। यहां तक कि छात्रा का परिवार आरोपित के बारे में कुछ भी नहीं जानता है।

बता दें कि सेक्टर-3 में शुक्रवार को अपने घर में मौजूद अकेली छात्रा की बेरहमी से हत्या हुई थी। छात्रा के शिक्षक माता-पिता स्कूल गए हुए थे, वहीं छोटा भाई अपने स्कूल गया हुआ था। छात्रा 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद को¨चग कर रही थी। आरोपित की चाल से पुलिस को लगा सुराग इस मामले की जांच एसीपी क्राइम अनिल कुमार के नेतृत्व में चल रही है। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगी थी, जिनमें एक युवक छात्रा के घर की तरफ आता और जाता दिखाई दिया।

इस युवक के चलने का तरीका थोड़ा अलग है। युवक की चाल के बारे में पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत की, तो लोगों ने संबंधित परिवार के लड़के की ओर संकेत किए। पुलिस उसके घर तक पहुंची, मगर युवक परिवार सहित फरार मिला। इस बीच पुलिस ने कुछ और भी तथ्य जुटाए हैं, जिनसे इस युवक द्वारा हत्या की बात पुख्ता होती है। पुलिस आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

दिल्ली- NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी