खर्चे अधिक थे और वेतन कम, लूटपाट को बना लिया धंधा, पांच बदमाश गिरफ्तार

एसपी सिटी ने बताया कि पवन और अनुराग की मुलाकात जेल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने गिरोह बना लिया। इनका नेटवर्क हरियाणा तक फैला था।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 04:52 PM (IST)
खर्चे अधिक थे और वेतन कम, लूटपाट को बना लिया धंधा, पांच बदमाश गिरफ्तार
खर्चे अधिक थे और वेतन कम, लूटपाट को बना लिया धंधा, पांच बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद (जेएनएन)। खोड़ा थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह को डेंटल मेडिसिन में डिप्लोमा करने वाला युवक चलाता है, वहीं दूसरा एमबीए करने के बाद ऑडी कंपनी में एचआर रह चुका है। आरोपियों से लूटे गए छह मोबाइल फोन, 37 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तीन चाकू व तमंचा बरामद किया गया है।

खर्चे अधिक थे और वेतन कम
आरोपियों ने बताया कि उनके खर्चे अधिक थे और वेतन कम, जिसके चलते उन्होंने लूटपाट का धंधा शुरू कर दिया था। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि खोड़ा पुलिस ने साहिल पब्लिक स्कूल चौराहे के पास से शनिवार सुबह दिल्ली के गाजीपुर निवासी अनुराग तिवारी, खोड़ा निवासी पवन व विवेक उर्फ भूरा, गोकुलपुरी दिल्ली निवासी प्रशांत और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

छोड़ दी नौकरी 
पवन गिरोह का सरगना है और उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। पवन ने मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी से 2014 में डेंटल मेडिसिन में डिप्लोमा कर क्लीनिक खोला था। अनुराग तिवारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीबीए और इग्नू से एमबीए की डिग्री हासिल की थी और एक बड़ी कंपनी में एचआर एडमिन के पद पर कार्यरत भी रहा है। आरोपियों ने बताया कि हाई प्रोफाइल खर्चों के चलते उन्होंने नौकरी व काम छोड़ दिया।

जेल में हुई मुलाकात
एसपी सिटी ने बताया कि पवन और अनुराग की मुलाकात जेल में हुई थी। इसके बाद उन्होंने गिरोह बना लिया। इनका नेटवर्क हरियाणा तक फैला था। अपाचे बाइक से वारदात करना इनकी खास पहचान थी। आरोपियों ने खोड़ा थाना क्षेत्र में 14 सितंबर को बाइक सवार मोबाइल दुकानदार से 50 हजार रुपये व छह मोबाइल लूटे थे। 28 अगस्त को वंदना एंक्लेव कॉलोनी में रफीक के घर में घुसकर हजारों रुपये लूटे थे।

chat bot
आपका साथी