Railways News: कुलियों के लिए उत्तर रेलवे तैयार करा रहा है आराम घर, मिलेगी ये सुविधा

Indian Railway News आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर कुलियों के लिए बन रहे आराम घर में रसोई भी होगी। कुली चाहे तो खाना बना सकते हैं। यह सुविधा उन कुलियों के लिए बेहतर साबित होगी जो अकेले रहते हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 07:53 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 07:53 AM (IST)
Railways News: कुलियों के लिए उत्तर रेलवे तैयार करा रहा है आराम घर, मिलेगी ये सुविधा
आनंद विहार रेलवे टर्मिनल की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [आशीष गुप्ता]। Indian Railway News: आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर यात्रियों के सामान का बोझ उठाने वाले कुलियों के लिए उत्तर रेलवे पक्का आराम घर तैयार करा रहा है। इन घरों में तमाम सुख-सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इन घरों में पीने के शुद्ध पानी और शौचालय की खास व्यवस्था होगी। उत्तर रेलवे अधिकारियों का दावा है कि इसके बनने के बाद कुलियों को काफी राहत मिलेगी। अभी यहां पर इनके लिए अस्थायी व्यवस्था है। इस सुविधा के बाद कुलियों को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है।

142 कुली पंजीकृत

गौरतलब है कि आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर फिलहाल कुल 142 कुली पंजीकृत हैं। इनमें भी ज्यादातर कुली राजस्थान से हैं। इनके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न शहरों से आकर यहां यात्रियों का बोझ उठा रहे हैं। इनमें से बहुत से कुली यहां पर परिवार से दूर अकेले ही रहते हैं। आनंद विहार रेलवे परिसर के निकासी द्वार के पास अस्थायी आराम घर छोटा है और उसमें सुविधाओं का अभाव भी है। जिससे कुलियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नए आराम घर में होगी रसोई

टर्मिनल पर कुलियों के लिए बन रहे आराम घर में रसोई भी होगी। कुली चाहे तो खाना बना सकते हैं। यह सुविधा उन कुलियों के लिए बेहतर साबित होगी, जो अकेले रहते हैं। कुली बाबू भाई ने बताया कि जब से आनंद विहार रेलवे टर्मिनल बना है, यहां पक्का आराम घर बनाने की मांग की जा रही थी।

कुली बाबू भाई का कहना है कि उत्तर रेलवे ने उनकी मांग को मानकर यह कार्य कराया है। इसके बनने से दिन में सुस्ताने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी। इस दौरान रात में रहने वाले कुली भाइयों के लिए भी बेहतर होगा। यहां कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। वहीं, कुली पप्पू का कहना है कि उनके बारे में रेलवे अधिकारियों ने सोचा है। इसके लिए उनका शुक्रिया। उम्मीद है कि जल्द ही हमें ये सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी