दिल्ली में राहत : कोरोना के नए मामलों में कमी आने के साथ-साथ घट रही मृत्‍यु दर

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली में कोरोना के कुल मामले एक लाख 37 हजार 677 हो गए हैं। जुलाई में कोरोना से पीड़ित कुल 1694 मरीजों की मौत हुई।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:08 AM (IST)
दिल्ली में राहत : कोरोना के नए मामलों में कमी आने के साथ-साथ घट रही मृत्‍यु दर
दिल्ली में राहत : कोरोना के नए मामलों में कमी आने के साथ-साथ घट रही मृत्‍यु दर

नई दिल्‍ली, राज्‍य ब्‍यूरो। राजधानी में कोरोना के नए मामलों में कमी आने के साथ-साथ मृत्‍यु दर भी घट रही है। रविवार को सामान्‍य दिनों की तुलना में जांच कम होने से कोरोना के 961 नए मामले आए। वहीं 1186 मरीज ठीक हुए हैं। इससे दिल्‍ली में मृत्‍यु दर बढ़कर 89.56 फीसद हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की मौत हुई। लंबे समय बाद एक दिन में मरने वाले मरीजों की संख्‍या इतनी कम रही है। फिर भी चिंताजनक यह है कि मृतकों की संख्‍या चार हजार के पार पहुंच गई है।

जून में बढ़े थे कोरोना के मामले

जून में कोरोना का संक्रमण बढने के साथ मौत के मामले भी बढ़ गए थे। जून के शुरुआती दो सप्‍ताह में कई दिनों तक प्रतिदिन 100 मरीजों की मौत होती थीं। बाद में मौत के मामले थोड़े कम हुए। पिछले करीब दो सप्‍ताह में भी प्रतिदन औसतन 25 से 30 मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे थे।

कुल मामले एक लाख 37 हजार 677 

जुलाई में कोरोना से पीड़ित कुल 1694 मरीजों की मौत हुई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्‍ली में कोरोना के कुल मामले एक लाख 37 हजार 677 हो गए हैं, जिनमें से एक लाख 23 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मृतकों की संख्‍या 4004 हो गई है। मौजूदा समय में 10,356 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 2886 मरीज अस्‍पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 685 व कोविड हेल्‍थ सेंटर में 161 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 5663 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

12,730 सैंपल की जांच

दिल्‍ली में अब तक कुल 10 लाख 63 हजार 669 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 12,730 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 7.54 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

दिल्‍ली में कोरोना से मौत के आंकड़े

मार्च

मौत- 2

अप्रैल

मौत के नए मामले- 53

कुल मौतें- 59

मई

मौत के नए मामले- 414

कुल मौतें- 473

जून

मौत के नए मामले- 2269

कुल मौतें- 2742

जुलाई

मौत के नए मामले- 1694

कुल मौतें- 3963

2 अगस्‍त तक मृतकों की कुल संख्‍या- 4004

chat bot
आपका साथी