Side Effect of Cyclone Fani: दिल्ली-NCR में बारिश, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी

गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने यहां पर मौसम बदल दिया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 09:12 PM (IST)
Side Effect of Cyclone Fani: दिल्ली-NCR में बारिश, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी
Side Effect of Cyclone Fani: दिल्ली-NCR में बारिश, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जेएनएन। दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को अचानक दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में मौसम का मिजाज बदल गया। कुछ  इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है तो कई जगहों पर धूल भरी आंधी चल रही है। ज्यादातर जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है। दिल्ली-एऩसीआर में अचानक मौसम में आए इस बदलाव के पीछे फानी तूफान (Cyclone Fani) को कारण माना जा रहा है। 

वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शुक्रवार 4 बजे के आसपास मौसम का मिजाज बदल गया। गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में तेज हवा के साथ हुई और इस बारिश ने यहां पर मौसम बदल दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मेवात के नूंह में आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हुई है। 

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने पहले ही पूर्वानुमान जता दिया था कि दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, सोहना, बल्लभगढ़, सोहना, नूंह, पलवल, औरंगाबाद में आंधी के साथ बारिश होगी और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार धूल भरी अांधी चलेगी।

मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जता दिया था कि शुक्रवार को दिन में बादल छाए रहेंगे और आंधी के चलते तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मई तक ऐसी स्थिति रहेगी। उसके बाद तापमान में फिर इजाफा होना शुरू होगा।

वहीं, चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) ने भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की प्रचंड हवाओं के साथ शुक्रवार को ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। तूफान के चलते बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए और छोटे घर भी तबाह हो गए। अभी तक इसकी वजह से तीन लोगों की मौत होने की खबर है। साथ ही पुरी के कई इलाके जलमग्न हो गए। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,3 अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई।

साइक्लोन फानी को साल 1999 के बाद का सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान (Cyclone Fani) बताया जा रहा है। इससे पहले साल 1999 के सुपर चक्रवात में 10,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी