बारिश से रेल परिचालन बाधित, अहमदाबाद राजधानी रद, देरी से चल रही हैं ट्रेनें

गुजरात के कई जिलों में बाढ़ आने से रेल परिचालन बुरी तरह से बाधित हुआ है। अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को दोनों तरफ से रद करनी पड़ी है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 07:29 PM (IST)
बारिश से रेल परिचालन बाधित, अहमदाबाद राजधानी रद, देरी से चल रही हैं ट्रेनें
बारिश से रेल परिचालन बाधित, अहमदाबाद राजधानी रद, देरी से चल रही हैं ट्रेनें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। गुजरात सहित देश के अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश व बाढ़ की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रही हैं, जिससे उनके प्रस्थान समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है। वहीं, मंगलवार को अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस रद कर दी गई।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के कई जिलों में बाढ़ आने से रेल परिचालन बुरी तरह से बाधित हुआ है। अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को दोनों तरफ से रद करनी पड़ी है। गुजरात की तरफ जाने वाली अन्य ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

पूर्व दिशा की ओर जाने वाली कई ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही हैं। बरसात में ट्रैक पर पानी भरने से अक्सर सिग्नल सिस्टम में खराबी आ जाती है, वहीं नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से एहतियातन ट्रेन की गति धीमी करनी पड़ती है। इन कारणों से ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकर में रखे 60 लाख के पुराने नोट जामा करवाने के लिए भटक रहे अनाथ बच्चे

मंगलवार को देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें
ट्रेन- देरी से रवाना हुई

आश्रम एक्सप्रेस- आठ घंटे
चेन्नई दूरंतो- एक घंटा
आनंद विहार -जोगबनी एक्सप्रेस- आठ घंटे
हावड़ा दूरंतो-एक घंटा
आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस- 2.15 घंटे
नीलांचल एक्सप्रेस-एक घंटा
जनसाधारण एक्सप्रेस- डेढ़ घंटा
सद्भावना एक्सप्रेस-2.45 घंटे
दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस- एक घंटा
आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस-दो घंटे 

chat bot
आपका साथी