Pulwama Attack: केजरीवाल ने ट्वीट कर पाक को बताया कातिल, कहा- मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में इसमें पाकिस्तान के शामिल होने की बात कहकर उचित जवाब देने की बात कही है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 03:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 03:18 PM (IST)
Pulwama Attack: केजरीवाल ने ट्वीट कर पाक को बताया कातिल, कहा- मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
Pulwama Attack: केजरीवाल ने ट्वीट कर पाक को बताया कातिल, कहा- मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
ऩई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हमले में 40 जवानों की शहीद होने की घटना से पूरे देशभर के लोगों उबाल है, जगह-जगह प्रदर्शनों का दौरा जारी है। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान व ट्वीट आ रहे हैं।

इस कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में  इस आतंकी हमले में पाकिस्तान के शामिल होने की बात कहकर उचित जवाब देने की बात कही है।

दिल्ली के सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- 'क्या क़ातिल अपने क़त्ल को कभी क़बूल करता है? क्या कभी पाकिस्तान ने अपनी करतूतों को क़बूल किया है? भारत कमज़ोर नहीं है। इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।'

chat bot
आपका साथी