EPFO की सोशल स्कीम में आएंगे 50 लाख लोग, 25,000 वेतन वालों को होगा लाभ

अभी 15,000 रुपये मासिक वेतन पाने वालों को ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलता है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 13 Dec 2016 10:42 AM (IST) Updated:Tue, 13 Dec 2016 08:44 PM (IST)
EPFO की सोशल स्कीम में आएंगे 50 लाख लोग, 25,000 वेतन वालों को होगा लाभ

नई दिल्ली (जेएनएन)। सेवानिवृत्ति कोष इकाई ईपीएफओ उसके सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए 19 दिसंबर से वेतन की मौजूदा सीमा 15,000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने के प्रस्ताव को अनुमति दे सकता है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के इस कदम से उसके सामाजिक सुरक्षा दायरे में 50 लाख लोग आ सकते हैं, जिनमें अधिकतर औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारी होंगे। अभी संगठित क्षेत्र के करीब चार करोड़ लोग ईपीएफओ के दायरे में आते हैं। ईपीएफओ की शीर्ष निर्णय निर्माण संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 19 दिसंबर को श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में बेंगलुरू में बैठक का कार्यक्रम तय है।

सूत्र ने बताया कि 19 दिसंबर की बैठक में ईपीएफओ की भविष्य निधि, समूह बीमा और पेंशन जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए मासिक वेतन सीमा को बढ़ाकर 25,000 रुपये करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है और इसे अनुमति भी दी जा सकती है।

गौरतलब है कि अभी 15,000 रुपये मासिक वेतन पाने वालों को ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलता है।

chat bot
आपका साथी