शादी में फोटो ख‍िंचवाने को लेकर हुए व‍िवाद में म‍िली दर्दनाक मौत, पढ़ें दरकते र‍िश्‍ते की कहानी

प्रवीण कौशिक की हत्या के आरोपितों को दोषी साबित करने में पिस्टल अहम होगी। ऐसे में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर पिस्टल बरामद करने की कोशिश करेगी।

By Edited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 08:02 AM (IST)
शादी में फोटो ख‍िंचवाने को लेकर हुए व‍िवाद में म‍िली दर्दनाक मौत, पढ़ें दरकते र‍िश्‍ते की कहानी
शादी में फोटो ख‍िंचवाने को लेकर हुए व‍िवाद में म‍िली दर्दनाक मौत, पढ़ें दरकते र‍िश्‍ते की कहानी

फरीदाबाद, जेएनएन। राष्ट्रीय राजमार्ग कैलगांव के पास बाईपास पर 26 जून को हीरापुर गांव निवासी एचआर मैनेजर प्रवीण कौशिक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए उसके साढू देवदत्त व जतिन को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। जतिन देवदत्त का छोटा भाई है। पुलिस आरोपितों से हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर चुकी है।

आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि हत्या के पांच दिन बाद उसने पिस्टल गांव मांदकौल के पास आगरा नहर में फेंक दी थी। आरोपितों को दोषी साबित करने में यह पिस्टल अहम होगी। ऐसे में पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर पिस्टल बरामद करने की कोशिश करेगी।

क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रवीण कौशिक सीकरी स्थित जौहर ऑटोमोबाइल कंपनी में एचआर मैनेजर थे। प्रवीण व देवदत्त आपस में साढू हैं। पलवल जिले के मांदकौल गांव निवासी दो सगी बहनें उनसे ब्याही हैं।

देवदत्त की शादी करीब सालभर पहले हुई थी। शादी के दौरान फोटो खि‍ंचवाने को लेकर देवदत्त और प्रवीण कौशिक के बीच विवाद हो गया था। प्रवीण ने देवदत्त और उसके परिजनों की बेइज्जती कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिए देवदत्त एक साल से योजना बना रहा था। बीती 26 जून को उसने अपने छोटे भाई को साथ लेकर मोटरसाइकिल से प्रवीण का पीछा किया। मौका देखकर उसे गोली मार दी और फरार हो गए थे।

chat bot
आपका साथी