ड्राइवरलेस मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने कहा- दिल्ली बनेगी आधुनिक और भव्य

पीएम ने कहा कि दिल्ली की आधुनिकता से उसकी भव्यता दिखनी चाहिए। सरकार सबके साथ मिलकर दिल्ली को आधुनिक व भव्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत जब दुनिया में नई पहचान बना रहा है तो दिल्ली में उसकी भव्यता दिखे यह बेहद जरूरी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 12:21 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 12:21 PM (IST)
ड्राइवरलेस मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने कहा- दिल्ली बनेगी आधुनिक और भव्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो ।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चालक रहित मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले समय में हर छोटा-बड़ा शहर देश की अर्थव्यवस्था का बड़ा केंद्र बनने वाला है। दिल्ली 130 करोड़ की आबादी वाले दुनिया की बड़ी आर्थिक व सामरिक ताकत की राजधानी है। इसलिए दिल्ली की आधुनिकता से उसकी भव्यता दिखनी चाहिए। सरकार सबके साथ मिलकर दिल्ली को आधुनिक व भव्य बनाएगी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत जब दुनिया में नई पहचान बना रहा है तो दिल्ली में उसकी भव्यता दिखे, यह बेहद जरूरी है। बहुत पुराना शहर होने के नाते चुनौतियां जरूर हैं, लेकिन चुनौतियों के बीच ही आधुनिकता की पहचान देनी है। इसलिए दिल्ली को आधुनिक स्वरूप देने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए खरीद पर सरकार ने टैक्स में छूट दी है। सैकड़ों कॉलोनियों के नियमितीकरण या झुग्गियों में रहने वाले को सरकारी आवास देने का प्रयास किया जा रहा है। पुरानी सरकारी इमारतों को वर्तमान समय के अनुसार पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा रहा है। दिल्ली में पुराने पर्यटक स्थल के साथ 21वीं सदी का आकर्षण भी हो, इसके लिए काम जारी है। द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन व एक्सपो सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार, सम्मेलनों व व्यावसायिक पर्यटन का केंद्र होगा। नए संसद भवन व द्वारका में भारत वंदना पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इससे शहर की तस्वीर बदलेगी, रोजगार बढ़ेगा।

मेट्रो में 600 मेगावाट सौर ऊर्जा का होगा इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि मेट्रो में ऐसे ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे 50 फीसद ऊर्जा वापस ग्रिड में चली जाती है। मेट्रो में अभी 130 मेगावाट सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हो रहा है। इसे बढ़ाकर 600 मेगावाट किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप ¨सह पुरी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी