युवती का आरोप- सैलरी मांगने गई थी, स्पा सेंटर की मालकिन ने पालतु कुत्ते से करा दिया हमला

युुवती का आरोप है कि पैसे देने के बजाय स्पा सेंटर की मालकिन ने पालतू कुत्ते से उसके ऊपर जानलेवा हमला करा दिया। कुत्ते ने पीड़िता के चेहरे पर हमला किया।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:03 AM (IST)
युवती का आरोप- सैलरी मांगने गई थी, स्पा सेंटर की मालकिन ने पालतु कुत्ते से करा दिया हमला
युवती का आरोप- सैलरी मांगने गई थी, स्पा सेंटर की मालकिन ने पालतु कुत्ते से करा दिया हमला

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  तनख्वाह मांगने गई हौजरानी की रहने वाली युवती पर पालतु कुत्ते से जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा है। मामला मालवीय नगर थाना क्षेत्र स्थित खिड़की एक्सटेंशन का है। यह बेहद गंभीर आरोप स्पा सेंटर संचालिका पर लगा है। इस पर मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (Aam Aadmi Party MLA Somnath Bharti from Malviya Nagar) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, केंद्रीय व दिल्ली महिला आयोग को ट्वीट कर आरोपित स्पा सेंटर संचालिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस मामले में कई स्तर पर लापरवाही हुई है।

AAP विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि पीड़िता सपना चौधरी ने खिड़की एक्सटेंशन में रहने वाली महिला के स्पा सेंटर में लॉकडाउन से पहले काम किया था। इस बीच  सपना का की एवज में मेहनताने की मांग कर रही थी। गत 11 जून को स्पा सेंटर संचालिका के बुलाने पर वह उसके घर अपनी तनख्वाह लेने गई थी।

आरोप है कि पैसे देने के बजाय स्पा सेंटर की मालकिन ने पालतू कुत्ते से उसके ऊपर जानलेवा हमला करा दिया। कुत्ते ने पीड़िता के चेहरे पर हमला किया। विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि पीड़िता का मेडिकल करने में लापरवाही की गई। उसे आई गंभीर चोट की जगह मेडिकल में मामूली चोट दिखा दी गई। शिकायत के बावजूद कहीं से न्याय न मिलने पर पीड़िता उनके पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई।

इस मामले में डीसीपी दक्षिणी अतुल कुमार ठाकुर (DCP south Delhi Atul Kumar Thakur) ने बताया कि पीड़िता की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब दोबारा मेडिकल कराने की मांग की जा रही है। लिहाजा डॉक्टरों से दोबारा जांच कराकर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही मामले की जांच में तेजी आ सकती है।

chat bot
आपका साथी