स्वास्थ्यः रोबोट सर्जरी से मिली रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से निजात

मरीज की रोबोट सर्जरी की गई, जिसमें 40 मिनट लगा और फिर रोगी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

By Edited By: Publish:Sun, 20 May 2018 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:42 AM (IST)
स्वास्थ्यः रोबोट सर्जरी से मिली रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से निजात
स्वास्थ्यः रोबोट सर्जरी से मिली रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से निजात

गुरुग्राम (जेएनएन)। आर्टेमिस अस्पताल में रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से पीड़ित 30 वर्षीय महिला की रोबोट से सर्जरी की गई। डॉ. आदित्य गुप्ता ने कहा कि ट्यूमर पहले चरण में था, लेकिन अगर इसका इलाज नहीं किया जाता, तो इसके कारण शरीर का एक तरफ का हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाता।

मरीज की रोबोट सर्जरी की गई, जिसमें 40 मिनट लगा और रोगी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ऐसे मरीजों को रेडियोग्राफिक रिपोर्टों से पता चला कि स्वस्थ कोशिकाओं को प्रभावित किए बिना पहले सत्र के बाद ट्यूमर पूरी तरह से कम हो गया था।

डॉ. आदित्य गुप्ता ने कहा रीढ़ की हड्डी के ट्यूमर के इलाज के लिए भारत में अब भी एक चुनौती बनी हुई है। जिसके कारण इसके इलाज के लिए सीमित तकनीक उपलब्ध है। समय पर जांच नहीं होना, गंभीर बीमारी बन जाती है और मरीज का इलाज संभव नहीं रहता है। इस महिला की बीमारी शुरुआती दौर में पता चलने से बेहतर इलाज होना संभव हुआ।

chat bot
आपका साथी