जूता के कारोबार में हुआ नुकसान तो करने लगा हथियार की तस्करी, 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में एक हथियार तस्कर गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के पास से तीन पिस्टल और पांच जिंदा कारतूत बरामद किया गया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:15 PM (IST)
जूता के कारोबार में हुआ नुकसान तो करने लगा हथियार की तस्करी, 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार
जूता के कारोबार में हुआ नुकसान तो करने लगा हथियार की तस्करी, 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। द्वारका इलाके में कार्रवाई करते हुए पुलिस(Arms Recovery Team) ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से तीन पिस्टल और पांच जिंदा कारतूत बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि जूते के कारोबार में घाटे के बाद उसने अवैध रूप से हथियार की सप्लाई का काम शुरू कर दिया था।
 

इससे पहले अभी हाल में ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से 52 पिस्टल बरामद की गई थी।

chat bot
आपका साथी