Olympian Sushil Kumar Case: ओलंपियन सुशील कुमार बनाए गए मुख्य आरोपित, 150 गवाह बढ़ाएंगे मुश्किल

Olympian Sushil Kumar Case सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सागर धनखड़ की हत्या में ओलंपियन सुशील कुमार को मुख्य आरोपित बनाया गया है। जल्द ही दिल्ली पुलिस की ओर से चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 01:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 01:46 PM (IST)
Olympian Sushil Kumar Case: ओलंपियन सुशील कुमार बनाए गए मुख्य आरोपित, 150 गवाह बढ़ाएंगे मुश्किल
Olympian Sushil Kumar Case: ओलंपियन सुशील कुमार बनाए गए मुख्य आरोपित, 150 गवाह बढ़ाएंगे मुश्किल

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपित बनाए गए ओलंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें जल्द ही और बढ़ने वाली हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Delhi Police Crime Branch) ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोप-पत्र तैयार कर लिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सागर धनखड़ की हत्या में ओलंपियन सुशील कुमार को मुख्य आरोपित बनाया गया है। जल्द ही दिल्ली पुलिस की ओर से चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। सुशील कुमार के साथ वह सभी 12 आरोपित भी इसमें शामिल हैं, जो गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल में बंद हैं। इसके अलावा अन्य आरोपित भी शामिल हैं। बता दें कि सागर हत्याकांड में कुल 18 आरोपियों की पहचान हुई है। इनमें से 6 आरोपित अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

150 लोग बनाए गए गवाह

दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के मुताबिक, इस हत्याकांड में बेशक सुशील कुमार ही मुख्य आरोपित है। चार पीड़ितों के अलावा, छत्रसाल स्टेडियम के सुरक्षा गार्ड, मॉडल टाउन में रह रहे सागर धनखड़ के पड़ोसियों के अलावा शालीमार बाग इलाके में रह रहे कुछ लोगों के साथ तकरीबन 150 लोगों को गवाह बनाया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली  पुलिस को अब तक आरोपितों के मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। ऐसे में पुलिस ने एफएसएल को पत्र लिखकर मोबाइल फोन की फोरेंसिक रिपोर्ट जल्द देने के लिए कहा है। इसके साथ ही अधिकारियों का कहना है कि सागर धनखड़ हत्याकांड में अभी मोबाइल आदि की कई रिपोर्ट नहीं मिली हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस इस मामले में पूरक आरोप-पत्र दाखिल करेगी, इसकी भी तैयारी जारी है।

ये हैं आरोपित

खुर्द नरेला निवासी प्रवीण डबास गांव देहकोरा झज्जर निवासी प्रवीण उर्फ चोटी गांव बामिया भिवानी हरियाणा निवासी सुरजीत ग्रेवाल गांव असौदा जिला झज्जर हरियाणा निवासी जोगिंद्र उर्फ काला गांव नांगल ठकरान निवासी राहल ढांडा असोंधा करनाल हरियाणा निवासी अनिल धीमान

गौरतलब है कि  4-5  मई की रात को जूनियर पहलवान सागर के साथ ओलंपियन सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मारपीट की थी। वहीं, मारपीट में गंभीर रूप से सागर जख्मी हो गया था, बाद में उसने वहीं दम तोड़ दिया था।  इसमें 18 लोग आरोपित हैं, जिनमें से 12 गिरफ्तार हैं।

chat bot
आपका साथी