Delhi Containment Zones: दिल्ली में 1500 के पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या

Delhi Containment Zones दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल दो लाख 21 हजार 533 मामले आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 88 हजार 122 मरीज ठीक हो चुके हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 09:04 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 09:04 AM (IST)
Delhi Containment Zones: दिल्ली में 1500 के पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
Delhi Containment Zones: दिल्ली में 1500 के पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Containment Zones: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। दिल्ली में कोरोना के नए मामले बढ़ने के कारण कंटेनमेंट (सील) जोन की संख्या 1517 पहुंच गई है। 13 सितंबर को कुल 1488 कंटेनमेंट जोन थे। इसके बाद एक दिन में 29 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उधर, पिछले पांच दिन बाद सोमवार को कोरोना के मामले चार हजार से कम आए। इसका कारण यह है कि पिछले दिनों के मुकाबले थोड़े कम सैंपल की जांच हुई। पिछले 24 घंटे में 44,884 सैंपल की जांच की गई। इनमें 3229 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं इस दौरान 3374 मरीज ठीक भी हुए हैं। 26 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि दिल्ली में मृत्यु दर घटकर 2.15 फीसद हो गई है।

उधर, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल दो लाख 21 हजार 533 मामले आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 88 हजार 122 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर 84.91 फीसद है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 4770 हो गई है।

28,641 हैं सक्रिय मरीज

दिल्ली में मौजूदा समय में 28,641 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 6592 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 1807 व कोविड हेल्थ सेंटर में 445 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 16,568 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सक्रमण दर 7.19 फीसद अब तक कुल 21 लाख 84 हजार 316 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 9859 आरटीपीसीआर व 35,025 एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 7.19 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सभी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों व चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक कर कोरोना की जांच व्यवस्था की समीक्षा की।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी