लाॅकडाउन नहीं, व्यापक स्तर पर टीकाकरण ही कोरोना वायरस का है समाधान : मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिकों डाक्टरों ने मुश्किल समय में इस महामारी से लड़ते हुए टीका विकसित किया है। संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी पात्र लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 09:58 PM (IST)
लाॅकडाउन नहीं, व्यापक स्तर पर टीकाकरण ही कोरोना वायरस का है समाधान : मनीष सिसोदिया
एमएएमसी में पत्नी के साथ उपमुख्यमंत्री ने लगवाया कोरोना का टीका।

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मौलाना आजाद मेडिकल कालेज (एमएएमसी) में कोरोना टीके की पहली डोज ली। उन्होंने पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ कोवैक्सीन लगवाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है बल्कि व्यापक स्तर पर टीकाकरण होना कोरोना का समाधान है। इसी से बढ़ते संक्रमण को काबू में किया जा सकता है।

इस दौरान सिसोदिया ने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि, देश के वैज्ञानिकों, डाक्टरों ने मुश्किल समय में इस महामारी से लड़ते हुए टीका विकसित किया है। संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि सभी पात्र लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना की चेन को तोड़ना है तो सभी उम्र के लोगों के लिए टीका लगाना जरूरी है और टीके की उपलब्धता होने पर दिल्ली सरकार तीन से चार माह के भीतर पूरी दिल्ली को टीका लगाने में सक्षम है।

इधर राजधानी में कोरोना की वैक्सीनेशन का काम तेजी में चल रहा है। कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में शुक्रवार को उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी जिले के टीकाकरण केंद्रों पर आए लोग उत्साहित दिखे। टीका लगवाने के बाद लोगों ने दीवार पर लगे टीकाकरण अभियान चिन्ह के साथ सेल्फी ली। उम्मीद जताई जा रही है कि टीकाकरण के प्रतिशत में इजाफा होगा।

रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल, मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल समेत नांगलोई, सुल्तानपुरी, किराड़ी, रानी खेड़ा इलाके के विभिन्न अस्पतालों में भी तीसरे चरण के टीकाकरण में लोग हिस्सा ले रहे हैं। संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सक पीके भारद्वाज ने बताया कि प्रतिदिन करीब 150-200 लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह भी दिखा। जिन लोगों के घर स्वास्थ्य केंद्र के पास थे वह मौके पर ही पंजीकरण करा कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। अधिकतम 10 से 15 मिनट में लोगों को टीकाकरण के लिए इंतजार करना पड़ा। इस दौरान व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही केंद्रों पर लोगों के आना शुरू हो गया और पूरे दिन लोग टीका लगवाने आते रहे। टीकाकरण को गति मिले इसके लिए आरडब्ल्यूए व निजी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी