न्यूज बुलेटिन: शाम 6 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

एक बार फिर चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था तार-तार हुई है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 06:01 PM (IST)
न्यूज बुलेटिन: शाम 6 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: शाम 6 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1. चलती ट्रेन में TTE को ढूंढ़ना हो जाएगा आसान, रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम
नई दिल्ली (जेएनएन)।
सफर के दौरान कोई भी समस्या होने पर यात्री अपनी परेशानी को लेकर ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) व कंडक्टर के पास पहुंचते हैं, इसलिए ट्रेन में इनके बैठने के स्थान की सूचना यात्रियों को होनी चाहिए। यात्रियों को इन्हें ढूंढ़ने में कोई मुश्किल न हो, इसलिए प्रत्येक श्रेणी की ट्रेन व कोच में टीटीई व सुरक्षाकर्मियों के लिए सीट निर्धारित कर दी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

2. Zoo में युवक को खा गया था बाघ, अब युवती के साथ हुई कुछ एेसी ही घटना
नई दिल्ली (जेएनएन)।
एक बार फिर चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था तार-तार हुई है। बुधवार शाम सुरक्षा घेरा फांदते हुए एक युवती बाड़े में गहरे पानी में कूद गई। गनीमत थी कि यह बाड़ा पेंटेड स्टार्क प्रवासी पक्षियों का था। चौंकाने वाली बात यह थी कि उस दौरान बाड़े के आसपास कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3. दिल्ली फिर शर्मसारः दुष्कर्म पीड़िता पर फेंका गया तेजाब, पति शक के घेरे में
नई दिल्ली (जेएनएन)।
खजूरी इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुष्कर्म पीड़िता पर तेजाब फेंक दिया। चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजाब गिरने से वह दर्द से छटपटाने लगी। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

4. देश की नामी कंपनी DS ग्रुप के गोदाम पर सेल टैक्स विभाग ने मारा छापा
गाजियाबाद (जेएनएन)।
साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट 4 स्थित डीएस ग्रुप के गोदाम पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मारा। छापेमारी में नोएडा और गाजियाबाद की टीम ने गोदाम में रखे माल के कागजों की जांच कर रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

5. मंदी को पीछे छोड़ इस सेक्टर के आ गए 'अच्छे दिन', कंपनियां दे रहीं बंपर छूट
गुरुग्राम (जेएनएन)।
मारुति, होंडा, हुंडई व टोयोटा सहित अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर होड़ मची है। शोरूम संचालकों का कहना है कि कार खरीदने के इच्छुक लगातार पूछताछ कर रहे हैं। उम्मीद है कि 31 से पहले ही स्टॉक खत्म हो जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

chat bot
आपका साथी