न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

गाजियाबाद की आबोहवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 05 Dec 2017 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 05 Dec 2017 09:10 AM (IST)
न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: सुबह 9 बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1. पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का दावा- निकाय चुनाव में भाजपा को हुआ बड़ा नुकसान
नोएडा (जेएनएन)।
निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन सिर्फ नगर निगम के मेयर पद तक ही अच्छा रहा। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कही। उन्होंने कहा कि अन्य पदों पर भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है। भाजपा इसे बड़ी जीत के रूप में प्रदर्शित कर रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

2. दिल्ली-NCR में फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, हालात और होंगे खराब
नई दिल्ली (जेएनएन)।
दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है। सोमवार को भी मंगलवार को वायु प्रदूषण ने लोगों को काफी प्रभावित किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो बुधवार शाम तक इस स्थिति में बदलाव के आसार भी नहीं हैं। इसके विपरीत प्रदूषण और बढ़ सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3. अब एनसीआर में शामिल हो गया उत्तर प्रदेश का शामली जिला
नई दिल्ली (जेएनएन)।
विज्ञान भवन में सोमवार को संपन्न एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की 37वीं बैठक में शामली जिले को एनसीआर में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। अब यहां एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के नियमों के अनुरूप ही विकास कार्य होंगे। इस संदर्भ में सब रिजनल प्लान भी बनाया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

4. दिल्ली के वायु प्रदूषण को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया- ऐतिहासिक आपातकाल
नई दिल्ली (जेएनएन)।
राजधानी में एक माह से वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इसे ऐतिहासिक आपातकाल करार दिया है। उन्होंने इसके लिए केंद्र व दिल्ली सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

5. दिल्ली नहीं ये शहर रहा दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, जानें पूरा मामला
गाजियाबाद (जेएनएन)।
गाजियाबाद की आबोहवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक बार फिर गाजियाबाद स्मॉग की चादर में लिपटा रहा। स्मॉग ऐसा रहा कि सोमवार शाम तक गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स देश के अन्य शहरों से बेहद अधिक रहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

chat bot
आपका साथी