न्यूज बुलेटिन: सुबह नौ बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

सुबह नौ बजे तक दिल्‍ली एनसीआर की पांच बड़ी खबरों के लिए लिंक पर करें क्लिक।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Tue, 28 Nov 2017 10:06 AM (IST) Updated:Tue, 28 Nov 2017 11:28 AM (IST)
न्यूज बुलेटिन: सुबह नौ बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: सुबह नौ बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1- दिल्‍ली में कम दृश्यता से रेल परिचालन प्रभावित, तीन दिसंबर से बढ़ेगी ठिठुरन

नई दिल्ली [ जेएनएन ] । दिल्‍ली में कम दृश्यता का असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है। इसके चलते 24 ट्रेने विलंब से चल रही हैं। तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और चार ट्रेनें रद कर दी गई है। विलंब से चलने के कारण रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा है।

पूरी खबर के लिए यहां पर क्लिक करें

2- DDA आवासीय योजना का ड्रॉ 30 नवंबर को, मोबाइल पर भी इसका सीधा प्रसारण

नई दिल्ली  [ जेएनएन ] । डीडीए आवासीय योजना का ड्रॉ 30 नवंबर को होना तय हुआ है। आवेदक सीधे ड्रॉ स्थल पर भी पहुंच सकते हैं और इंटरनेट के जरिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर इसका सीधा प्रसारण भी देख सकते हैं।

पूरी खबर के लिए यहां पर क्लिक करें

3- अंतरराष्ट्रीय मंच पर दैनिक जागरण के कैंसर रोधी कवरेज की सराहना

नोएडा [ जेएनएन ]। सेक्टर 39 स्थित राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान(एनआइसीपीआर) में धुआं रहित तंबाकू व सुपारी से कैंसर पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में दैनिक जागरण की कैंसर पर जागरूकता परक स्टोरी के लिए पूरी दुनिया के सामने तारीफ की गई।

पूरी खबर के लिए यहां पर क्लिक करें

5- मुलायम की तल्खी कायम, बोले- अखिलेश मेरी बात मानता तो दोबारा सीएम बनता

रेवाड़ी (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में सत्ता को लेकर खींचतान और तल्खी के लंबे चले दौर के बाद भी बेटे अखिलेश और पिता मुलायम सिंह यादव में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने एक बार फिर अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह मेरी बात मानता तो दोबारा यूपी का सीएम बनता।

पूरी खबर के लिए यहां पर क्लिक करें

6- खट्टी-मिट्टी यादों के साथ दिल्‍ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का समापन

नई दिल्ली [ जेएनएन ]। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज समापन हो गया। सोमवार को कई खट्टी- मिट्टी यादों के साथ यह मेला खत्म गया। व्यापार मेले का समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार वितरित किया। अंतिम दिन ग्रेट खली भी पहुंचे मेला में।

पूरी खबर के लिए यहां पर क्लिक करें

chat bot
आपका साथी