पांच हजार रुपये के लिए परिचित का किया अपहरण, पुलिस की चाल में फंस कर कबूला गुनाह

डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 नवंबर की रात में एक बजकर आठ मिनट पर पीसीआर को सूचना मिली कि एक युवक का अपहरण कर लिया गया है।इसके बाद कार्रवाई की गई।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:24 PM (IST)
पांच हजार रुपये के लिए परिचित का किया अपहरण, पुलिस की चाल में फंस कर कबूला गुनाह
पांच हजार रुपये के लिए परिचित का किया अपहरण, पुलिस की चाल में फंस कर कबूला गुनाह

नई दिल्ली [लोकेश]। Delhi Crime: परिचित युवक को फोन करके बुलाने, उसके साथ मारपीट करके अपहरण करने और पांच हजार रुपये की फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। एक बदमाश को मौके से पीसीआर ने पकड़ा और पीड़ित को छुड़ाया। वहीं दूसरे आरोपित को अमन विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों की पहचान दिल्ली के खिड़की के हरि एंक्लेव के रहने वाले कासिम और माेहित के रूप में हुई है। पीड़ित के साथ मारपीट करने के साथ उसके चेहरे पर ईंट से वार किया गया है।

पीसीआर को सबसे पहले मिली अपहरण की सूचना

डीसीपी शरत कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 नवंबर की रात में एक बजकर आठ मिनट पर पीसीआर को सूचना मिली कि एक युवक का अपहरण कर लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल मुकेश मौके पर पहुंचे तो वहां एक युवक ने बताया कि उसका भाई सन्नी करीब साढ़े आठ बजे अपाचे बाइक से मार्केट के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

रात एक बजे मिली अपहरण की जानकारी
रात में करीब एक बजे उसके फोन से आया कि उसका अपहरण कर लिया है और उसे छुड़ाने के लिए राेहिणी सेक्टर-20 में पांच हजार रुपये लेकर आ जाओ। सन्नी के भाई को साथ लेकर पीसीआर कर्मी रोहिणी सेक्टर-20 पहुंचे और वहां सन्नी की तलाश शुरू की। एक खाली पड़े प्लॉट के पास उसकी अपाचे बाइक पुलिस को मिली। इसके बाद आसपास तलाश करने पर एक खाली प्लाॅट में दो युवक सन्नी के साथ मारपीट कर रहे थे।

पुलिस को देखते ही भागे बदमाश

पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने भागना शुरू किया, लेकिन पीसीआर कर्मियों ने आरोपित कासिम को मौके पर दबोच लिया और पीड़ित को छुड़ा लिया। वहीं मोहित मौके से भाग निकला। सन्नी ने पीसीआर कर्मियों को बताया कि भागने वाला बदमाश मोहित और पकड़ा गया बदमाश कासिम उसके परिचित हैं। दोनों ने फोन करके उसे रोहिणी सेक्टर-20 बुलाया था। इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की। उस पर चाकू से हमला किया और ईंट से उसके चेहरे पर वार किया।

छह वारदातों में रहा है शामिल

पीसीआर कर्मियों ने पीड़ित सन्नी को सुल्तानपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपित कासिम को अमन विहार थाना पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके दूसरे साथी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। मोहित लूट, झपटमारी और आम्र्स एक्ट के छह मामलों में शामिल रहा है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी