इस शख्स ने की थी मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने 'गंदी' हरकत, आया पुलिस की गिरफ्त में

गौरतलब है कि शहर के सबसे व्यस्त हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने युवती के साथ अश्लील हरकत कर दी थी। घटना चार दिन पुरानी यानी 14 जून को हुई थी।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:52 PM (IST)
इस शख्स ने की थी मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने 'गंदी' हरकत, आया पुलिस की गिरफ्त में
इस शख्स ने की थी मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने 'गंदी' हरकत, आया पुलिस की गिरफ्त में

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जेएनएन। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर पिछले दिनों फैशन डिजाइनर युवती से अश्लील हरकत करने वाले आरोपित दिनेश (25) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित गुरुग्राम में एक निजी कार्यालय में ऑफिस ब्वॉय है।

स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 14 जून को एक युवती यात्रा के लिए हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन के अंदर जा रही थी। इसी दौरान उनके पीछे खड़े युवक ने उन्हें निजी अंग दिखाने के साथ ही अश्लील हरकत की थी। घटना के बाद आरोपित वहां से भाग गया था। पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपित दिल्ली में छिपा था। इसकी जानकारी मिलते ही स्पेशल सेल ने बुधवार को दिनेश को दबोच लिया। आरोपित फिलहाल गुरुग्राम सेक्टर-57 में रहता है। वह उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का रहने वाला है। उसने गुरुग्राम में ही रहकर 12वीं तक की पढ़ाई की है और अविवाहित है।

गौरतलब है कि शहर के सबसे व्यस्त हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने युवती के साथ अश्लील हरकत कर दी थी। घटना चार दिन यानी 14 जून पहले हुई थी। महिला ने अपने ट्विटर एकाउंट व गुरुग्राम पुलिस के फेसबुक पेज के मैसेंजर के जरिए मामले की सूचना दी थी। इस संबंध में मेट्रो थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अश्लील हरकत करने और महिला को अपशब्द कहने से संबंधित धाराओं के तहत सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। युवती की ओर से मामले में लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई थी। सोशल मीडिया के जरिए मिली शिकायत के बाद डीसीपी सुमेर सिंह, एसीपी उषा कुंडू मंगलवार को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुंचे और डीएमआरसी के अधिकारियों की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी। 

14 जून को रात 9:25 बजे हुई घटना

महिला ने अपने ट्विटर एकाउंट से काफी ट्विट किए थे, जिनमें पुलिस के प्रति काफी रोष नजर आ रहा था। पीड़ित युवती गुरुग्राम में ही रहती है और किसी कंपनी में ब्रांड मैनेजर के पद पर कार्यरत है। युवती मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। ट्विटर के जरिए बताया गया है कि 14 जून को रात करीब 9:25 बजे वह मेट्रो से उतरकर निकास द्वार की तरफ बढ़ रही थी, तभी एस्केलेटर पर एक आदमी पीछा करते हुए उसे घूर रहा था। तभी उसने गंदी हरकत भी कर दी। इस पर युवती ने उसे तमाचा जड़ दिया, जिस पर व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौच की।

युवती का कहना है कि वहां मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी मदद नहीं की और वह व्यक्ति मौके से भाग गया। पीड़िता का आरोप है कि दो दिन तक पुलिस सक्रिय नजर नहीं आई। घटना के बाद वह पुलिस चौकी में भी गई, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। युवती ने ट्विटर पर लिखा है कि इसमें ताज्जुब नहीं है कि लोग देश छोड़कर विदेश जाकर बसने लगे हैं, क्योंकि ऐसा करने पर मजबूर किया जा रहा है। ऐसे लोगों के हाथों में भविष्य है, जिनको कानून का कोई डर नहीं है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी