Delhi: गुस्से में मामा के कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, भांजा पहुंचा जेल

सतीश ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार की रात को उनका भांजा गौरव शराब के नशे में उनके घर आया और उनसे झगड़ा करने लगा।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 11:09 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 11:09 AM (IST)
Delhi: गुस्से में मामा के कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, भांजा पहुंचा जेल
Delhi: गुस्से में मामा के कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, भांजा पहुंचा जेल

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। शराब के नशे में मामा से झगड़ा करने पहुंचे भांजे ने गुस्से में उनके पालतू कुत्ते को तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया, जिसमें कुत्ते की मौत हो गई है। मामला बिंदापुर थाना क्षेत्र का है। मामले में पुलिस ने आरोपित युवक गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीड़ित सतीश अपने परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके में रहते हैं। सतीश ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार की रात को उनका भांजा गौरव शराब के नशे में उनके घर आया और उनसे झगड़ा करने लगा।

झगड़े के दौरान गौरव ने घर के पालतू कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य दौड़कर नीचे गए और फौरन कुत्ते को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

था परिवार का अहम हिस्सा

सतीश ने पुलिस को बताया कि वह उस कुत्ते को तब लेकर आए थे, जब वह बहुत छोटा था। कुत्ता उनके घर में परिवार के साथ ही पला और बड़ा हुआ। कई सालों से वह एक परिवार के सदस्य के रूप में हमारे बीच था। वे और परिवार के सभी सदस्य उससे काफी जुड़े हुए थे। उसके जाने के बाद परिवार के सभी सदस्य काफी दुखी है।

पीएनडीटी टीम ने की छापेमारी

वहीं, हरि नगर के शिव नगर स्थित परफेक्ट अल्ट्रासाउंड सेंटर एंड डायग्नोस्टिक लैब में अवैध रूप से चल रहे भ्रुण जांच के रैकेट का शनिवार को भंडाफोड़ हो गया है। लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम (पीएनडीटी) के तहत हरियाणा से आई टीम ने दक्षिणी-पश्चिमी व पश्चिमी जिला प्रशासन की टीम के साथ मिलकर लैब में छापेमारी की। मामले में पुलिस ने दो महिला दलाल को भी पकड़ा है।

छापेमारी के दौरान पीएनडीटी के राज्य कार्यक्रम अधिकारियों के साथ द्वारका एसडीएम चंद्र शेखर व राजौरी गार्डन के एसडीएम रंजित कुमार मौजूद रहे। हरियाणा की पीएनडीटी टीम को जानकारी मिली थी कि उत्तम नगर में किसी एक निजी लैब में भ्रूण की अवैध रूप से जांच की जा रही है। शनिवार को राज्य की पीएनडीटी टीम ने दिल्ली की टीम के साथ मिलकर उपलब्ध जानकारी के अनुसार छापेमारी करने पहुंची। जहां से जनकपुरी स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां दलाल व महिला की मुलाकात होने वाली थी। पर विलंब से पहुंचने के कारण वे दलाल को दबोच पाने में नाकामयाब हुई। पर बाद में गर्भवती महिला की मदद से टीम उस लैब तक पहुंच पाने में कामयाब साबित हुई।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी