धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली युवती से मारपीट, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

शादी के बाद युवती पति के साथ रहने लगी। युवती को पता चला कि उसके घर वाले शादी से बेहद नाराज हैं। वे लोग उसे किसी बहाने अपने पास बुलाकर उसकी हत्या कर देना चाहते हैं।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sun, 10 Dec 2017 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 10 Dec 2017 08:23 PM (IST)
धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली युवती से मारपीट, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार
धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाली युवती से मारपीट, कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

नई दिल्ली [जेएनएन]। धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करना युवती के परिजनों को बेहद नागवार गुजरा। परिजनों द्वारा जान से मार डालने की योजना के बारे में भनक लगने पर युवती ने दिल्ली हाई कोर्ट से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

अगवा करने की कोशिश 

याचिका की तारीख पर हाई कोर्ट पहुंचने पर परिजनों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की फिर उसे अगवा कर लिया। शोर मचाने पर पुलिसकर्मियों ने परिजनों के चंगुल से युवती को छुड़ा एक आरोपी को दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया।

आर्य समाज मंदिर में शादी

युवती की शिकायत पर तिलक मार्ग थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट व जान से मारने की घमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 18 साल की युवती मध्य जिला के प्रसाद नगर थानाक्षेत्र स्थित बाबा नगर की रहने वाली है। 17 नवंबर को उसने धर्म परिवर्तन कर बाबा नगर में रहने वाले हिंदू युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली।

जान माल की सुरक्षा

शादी के बाद युवती पति के साथ रहने लगी। इस दौरन युवती को पता चला कि उसके घर वाले व रिश्तेदार शादी से बेहद नाराज हैं। वे लोग उसे किसी बहाने अपने पास बुलाकर उसकी हत्या कर देना चाहते हैं। तब उसने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने व अपने पति के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।

पुलिसकर्मियों ने युवती को छुड़ा लिया

बृहस्पतिवार को केस की सुनवाई पर युवती जब ससुराल वालों के साथ हाई कोर्ट आई तब गेट नंबर 7 से अंदर घुसते ही परिजन व रिश्तेदारों ने युवती को दबोच लिया। वे लोग उठे कार में डाल अगवा कर अपने घर ले जाने लगे। शोर मचाने पर हाई कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवती को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। 

यह भी पढ़ें: आंटी कहा तो भड़क गई नर्स, बुला ली पुलिस, आगे क्या हुआ...पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: गौर सिटी मर्डर: बेटा बोला- पढ़ाई के लिए दबाव बनाती थी मां, बहन को मिलता था प्यार

chat bot
आपका साथी