Delhi Crime: लॉकडाउन के चलते गिरफ्तार शख्स ने खोला राज, 1 साल पहले क्यों की थी पत्नी की हत्या

Delhi Crime पेशे से नाई होने के चलते आरोपित यामीन पुलिस से बचने के लिए बार बार अपना हुलिया बदल रहा था।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 12:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 03:33 PM (IST)
Delhi Crime: लॉकडाउन के चलते गिरफ्तार शख्स ने खोला राज, 1 साल पहले क्यों की थी पत्नी की हत्या
Delhi Crime: लॉकडाउन के चलते गिरफ्तार शख्स ने खोला राज, 1 साल पहले क्यों की थी पत्नी की हत्या

नई दिल्ली [संजय सलिल]। Delhi Crime: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लॉकडाउन के चलते अजब-अजब खबरें भी आ रही हैं। ताजा मामला दिल्ली से जुड़ा हुआ है। बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में एक साल पहले बच्चों के सामने पत्नी की हत्या करने वाला लॉकडाउन होने के कारण यूपी के बिजनौर में गिरफ्तार हुआ है।

हुलिया बदलकर दे रहा था चकमा

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि हत्यारोप पति यामीन हुलिया बदलकर पिछले एक साल से देश के कई शहरों में छिपता फिर रहा था। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू हुआ तो यामीन के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं। खाना खत्म हुआ तो उसे बाहर निकलना पड़ा। फिर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर यूपी के बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। नाई होने के चलते उसने अपना हेयर स्टाइल कई बार बदला, जिसके चलते पुलिस कई बार गच्चा खा गई।

ऐसी हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस एक साल से हत्यारोपी यामीन की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। पेशे से नाई होने के चलते आरोपित यामीन पुलिस से बचने के लिए बार बार अपना हुलिया बदल रहा था। लॉकडाउन के चलते उसे खाने-पीने की दिक्कत होने लगी तो वह बचते-बचाते ईद के आसपास वापस घर आ गया। वहीं, कंझावला पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि तो दिल्ली पुलिस ने यामीन को धर दबोचा। 32 साल के यामीन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। 

यह है पूरा मामला

मूलरूप से बिजनौर के नगीना का रहने वाला और पेशे से नाई यामीन अपनी पत्नी रेशमा और 2 छोटे बच्चों के साथ कंझावला में रहता था। यामीन की मानें तो उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। यामीन को लगता था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से रिश्ता है। यामीन का कहना है कि जब भी वह फोन पर पत्नी रेशमा का फोन बिजी मिलता था। इस पर दोनों के बीच झगड़े होने लगे। यामीन ने 30 सितंबर 2019 को रेश्मा को अपने चार साल के बच्चे के सामने ही मार डाला। हत्या के दौरान उसका चार साल का बच्चा सबकुछ देख रहा था। 

chat bot
आपका साथी