सात सौ रुपये देकर ज्वेलर ने कराई लाखों की फर्जी चोरी

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 16 जनवरी को साउथ रोहिणी थाना पुलिस को ज्वेलर मुकेश की कार से दो बैग चोरी होने की सूचना मिली थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह घर पर अपनी स्विफ्ट कार को लाक करना भूल गया था।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:55 PM (IST)
सात सौ रुपये देकर ज्वेलर ने कराई लाखों की फर्जी चोरी
कर्ज से बचने के लिए गढ़ी 650 ग्राम सोना व आठ लाख रुपये चोरी होने की झूठी कहानी

नई दिल्ली, धनंजय मिश्रा। उधार लिए पैसे देने से बचने के लिए एक ज्वेलर ने 650 ग्राम सोना और आठ लाख रुपये चोरी होने की झूठी याेजना बना डाली। वारदात को सत्य का रूप देने के लिए आरोपित ने अपने कर्मचारी की मदद से सात सौ रुपये देकर एक कूड़ा बीनने वाले को चोर भी बनाया। पुलिस की पूछताछ के क्रम में कर्मचारी ने सारे राज खोल दिए। पुलिस ने आरोपित ज्वेलर मुकेश, कर्मचारी सन्नी और कूड़ा बीनने वाने सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि 16 जनवरी को साउथ रोहिणी थाना पुलिस को ज्वेलर मुकेश की कार से दो बैग चोरी होने की सूचना मिली थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह घर पर अपनी स्विफ्ट कार को लाक करना भूल गया था। घर के अंदर जब पहुंचा तब उसे पता चला कि कार लाक नहीं हैं। वापस कार के पास पहुंचा तो पता देखा कि कार से दो बैग गायब हैं। इसमें साढ़े छह सौ ग्राम सोना व आठ लाख रुपये थे। मामले की जांच के लिए एसएचओ संजय कुमार की देखरेख में जांच टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने वारदात के आसपास लगे एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली।

इसके अलावा पुलिस टीम ने कर्मचारी से गहनता से पूछताछ की तो उसके बयान में विरोधाभास मिला। ऐसे में उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने अपने मालिक के कहने पर कार में खाली बैग रखा था और कार के अगले दरवाजे को एक तरफ से खुला छोड दिया था। इसके बाद योजना के तहत कूड़ा बीनने वाला सूरज कार का दरवाजा खोलकर बैग लेकर चला गया। यह सब घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।

इसके बाद पुलिस ने ज्वेलर व सूरज को दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुकेश ने अपने व्यापारिक साझेदारों से काफी पैसे उधार ले रखे थे। वह पैसे नहीं दे पा रहा था। इससे बचने के लिए उसने अपने कर्मचारी और कूड़ा बिनने वाले के साथ झूठी चोरी की वारदात रच डाली। उसने कूड़ा बीनने वाले काे सात सौ रुपये देकर झूठा चोर बनाया था।

पत्नी को भी साबित करना चाहता था गलत

मुकेश काे अपने काम में नुकसान हो रहा था, और उधार लिए पैसे भी वह नहीं दे पा रहा था। ऐसे में मुकेश की पत्नी ने उसे एक नीलम रत्न जड़ी अगूंठी पहनाई थी। पत्नी ने कहा था कि इससे उसकी समस्याएं जल्द ठीक हो जाएंगी। लेकिन मुकेश अगूंठी नहीं पहनना चाहता था। पत्नी के दबाव में उसने अंगूठी पहन ली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस चोरी की घटना से मुकेश पत्नी को यह भी जतलाना चाहता था कि नीलम पहनने के बाद भी चोरी की घटना हो सकती है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी