AAP MLA ने विश्वास को बताया BJP एजेंट, केजरी बोले- 'कुमार छोटा भाई'

'आप' में जारी घमासान के बीच केजरीवाल ने कहा कि कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं,ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं !वो बाज़ आयें। हमें कोई अलग नहीं कर सकता।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 05:41 PM (IST)
AAP MLA ने विश्वास को बताया BJP एजेंट, केजरी बोले- 'कुमार छोटा भाई'
AAP MLA ने विश्वास को बताया BJP एजेंट, केजरी बोले- 'कुमार छोटा भाई'

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली हार से आम आदमी पार्टी अब तक उबर नहीं पाई है। एक तरफ पार्टी में कोहराम मचा है तो अब वहीं, दूसरी तरफ बगावती तेवर भी देखने को मिल रहा है। बगावत के केंद्र में पार्टी नेता कुमार विश्वास आ गए हैं।

कुमार विश्वास द्वारा उठाए सवालों पर केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा समर्थन करते नजर आए, वहीं जामिया नगर से विधायक अमानतुल्ला खान ने विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायक की मानें तो कुमार विश्वास पार्टी में फूट डालने की साजिश में जुटे हैं। 

अमानतुल्ला खान ने कहा, 'कुमार विश्वास जी आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो भाजपा में चलो।भाजपा 30 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है'

यह भी पढ़ें: 'आप' को छोड़ना होगा NGO वर्क कल्चर, डालनी होगी 'हार' की आदत

जामिया से AAP विधायक ने कहा कि मुझे लगता है ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है और इस काम के लिए इन्होंने 4 विधायक छोड़े हुए हैं। ये चारों विधायक AAP के विधायकों को कुमार विश्वास के घर ले जाते हैं, इस बात की तस्दीक AAP के तमाम विधायकों ने की। यही नहीं, शनिवार को एक मंत्री के यहां इन चारों विधायकों के बीच बैठक भी हुई। अमानतुल्ला खान की मानें तो कुमार विश्वास की तरह से योगेंद्र यादव भी पार्टी के खिलाफ साजिश रचते थे। 

अमानतुल्ला के आरोप से पहले केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा कुमार विश्वास की तरफदारी करते दिखे। कपिल मिश्रा की मानें तो कुमार विश्वास जो बोल रहे हैं और केजरीवाल जो ट्वीट कर रहे हैं दोनों नेता एक ही बात कह रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: AAP नेता कुमार विश्वास की दो टूक- पार्टी नहीं छोड़ूंगा, यह मेरे घर से बनी है

आम आदमी पार्टी में जारी घमासान को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं,ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं !वो बाज़ आयें। हमें कोई अलग नहीं कर सकता'

कुमार मेरा छोटा भाई है। कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं,ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं !वो बाज़ आयें। हमें कोई अलग नहीं कर सकता— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 30, 2017

chat bot
आपका साथी