Indian Railway News, Local Trains: दिल्ली-रेवाड़ी के बीच पांच अप्रैल से तीन पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी, यूपी के लोगों को भी होगा लाभ

Indian Railway News Local Trains दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग के दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस मार्ग पर आगामी पांच अप्रैल से तीन अप-डाउन पैंसेजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यहां की सभी ट्रेन बंद कर दी गई थीं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 09:23 AM (IST)
Indian Railway News, Local Trains:  दिल्ली-रेवाड़ी के बीच पांच अप्रैल से तीन पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी, यूपी के लोगों को भी होगा लाभ
उत्तर रेलवे ने दिल्ली-रेवाड़ी के बीच तीन अप-डाउन पैंसेजर ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली/गुरुग्राम। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भारतीय रेलवे धीरे-धीर ट्रेन सेवाओं को सामान्य करने में जुट गया है। रेलवे कई महीनों से लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है, इसी वजह से देशभर में 90 फीसद से अधिक ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गई हैं।

इस बीच दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग के दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस मार्ग पर आगामी पांच अप्रैल से तीन अप-डाउन पैंसेजर ट्रेनें चलाई जाएंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यहां की सभी ट्रेन बंद कर दी गई थीं। दैनिक रेल यात्री संगठन मांग करते आ रहे थे कि सभी पैसेंजर ट्रेनें बहाल की जाएं।

दैनिक जागरण ने भी इस समस्या को कई बार प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर दिखा और उत्तर रेलवे ने दिल्ली-रेवाड़ी के बीच तीन अप-डाउन पैंसेजर ट्रेनें चलाने का फैसला लिया। सभी ट्रेनें पहले की तरह सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। बता दें कि काफी दिनों दिल्ली और रेवाड़ी के दैनिक यात्री भी इन ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग कर रहे थे। अब जाकर यह मांग पूरी हुई है।

Kisan Andolan: पढ़िये- आखिर क्यों धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मजबूर हैं पंजाब के किसान

ट्रेन संख्या 04469

यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 5:30 बजे चलकर 8:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इससे कई जिलों के लोगों को फायदा होगा और दिल्ली-रेवाड़ी के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04470

यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर चलकर शाम चार बजकर दस मिनट पर रेवाड़ी पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04433

यह ट्रेन दिल्ली से सुबह 07:00 बजे चलकर सुबह 09:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04434

यह ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से दिन में 11:35 बजे चलकर दो बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04435

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन शाम 15:00 बजे चलकर नई दिल्ली 17:45 बजे व आठ बजकर 45 मिनट पर मेरठ पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04436

यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के मेरठ रेलवे स्टेशन से सुबह 06:45 बजे चलकर नई दिल्ली 9:00 बजे व 12:10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी