Monsoon 2022: आ गया छतरी निकालने का समय, जानिये- कब दिल्ली-एनसीआर में पहुंचेगा मानसून और कब से होगी झमाझम बारिश

Monsoon 2022 मौसम विभाग ने 26 जून यानी रविवार को को गरज की संभावना जताई है जबकि आगमी 27 28 और 29 जून तक हल्की बारिश के आसार जताए हैं। इसके बाद 30 जून को मानसून की दस्तक होने के पूरे आसार हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 12:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 12:14 PM (IST)
Monsoon 2022: आ गया छतरी निकालने का समय, जानिये- कब दिल्ली-एनसीआर में पहुंचेगा मानसून और कब से होगी झमाझम बारिश
Monsoon 2022: आ गया छतरी निकालने का समय, जानिये- कब दिल्ली-एनसीआर में पहुंचेगा मानसून

नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। Monsoon 30 June 2022: देश की राजधानी दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी मानसून दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन उमस का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सप्ताह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी शहरों में मानसून दस्तक दे देगा।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून के दस्तक देने की तारीख 27 जून होती है, लेकिन इस बार यह एक-दो दिन की देरी से यानी  30 जून को पहुंचेगा। इसके पीछे मानसून की सामान्य गति है।  

मानसून की दस्तक से पहले अगले सप्ताह सोमवार से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और सप्ताह के अंतिम दिनों में झमाझमा बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सोमवार (27 जून) से दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाने का सिलसिला शुरू हो सकता है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून के अगले दिन 28, 29 और 30 जून को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है। 

27 जून से राजधानी में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा जो 30 जून तक जारी रह सकता है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसका मतलब आगामी दो-तीन दिन के दौरान बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में अगले 24-48 घंटों के दौरान बारिश होने का पूर्वानुमान

पश्चिम बंगाल सिक्किम अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय नगालैंड मिजोरम  त्रिपुरा महाराष्ट्र मणिपुर गुजरात बिहार झारखंड कर्नाटक उत्तराखंड उत्तर प्रदेश

Nupur Sharma: दिल्ली पुलिस बढ़ाने वाली है नुपुर शर्मा की मुश्किल, अगले हफ्ते कभी भी हो सकती है पूछताछ

chat bot
आपका साथी